राजसमन्द

श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ-निकाली शौभा यात्रा

suresh bhat
श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ-निकाली शौभा यात्रा
श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ-निकाली शौभा यात्रा

राजसमंद। जिले के चारभुजा स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में मंगलवार को सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ किया गया। भागवत कथा का आयोजन रामप्रसाद महाराज बड़ौदा द्वारा किया जा रहा है। भागवत कथा के आयोजन को लेकर प्रभु श्रीचारभुजानाथ मंदिर से माहेश्वरी सेवा सदन तक बैण्ड बाजों के साथ शौभायात्रा निकाली गई, जिसमें भागवत कथा के साथ ही कई महिलाएं सर पर मंगल कलश लेकर गीत गायन करते हुए चल रही थी। आयोजक राजेन्द्र कुमार, वरदीचन्द जागोटिया ने बताया कि कथा का आयोजन प्रतिदिन प्रात: 9 से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान सरपंच नाथुलाल गुर्जर ने मंदिर प्रांगण में कथावाचक संत रामप्रसाद महाराज का पान बीड़ा भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर भंवरलाल गुर्जर, धनराज पंचोली, नाथुलाल वगड़वाल, रामचन्द्र गुर्जर, मनोज वैष्णव सहित माहेश्वरी समाज के पुरूष व महिलाएं उपस्थित थे।

फोटो-राजसमंद। चारभुजा में भागवत कथा के शुभारंभ के अवसर पर निकाली गई पोथी यात्रा में शामिल श्रद्धालु। 

पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट्
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News