आमेट
आमेट में घाटी वाले भेरूनाथ जी के नाम पर दो दिवसीय महोत्सव 31 से
indoremeripehchan.in
आमेट. पालीवाल ब्राह्मण समाज आमेट नगर के बागोरा बंधुओं की ओर से सुप्रसिद्ध घाटी वाले श्री भेरूनाथ जी के नाम भव्य महोत्सव मनाया जा रहा हैं.
इस आयोजन में बागोरा बंधुओं के सयुंक्त सहयोग से दिनांक 31 अक्टूबर 2025 शुक्रवार नवमी प्रातः 08ः00 बजे हवन के पश्चात् उसी दिन नवमी शाम 5.00 बजे से सामुहिक रात्रि जागरण (नामेरी अखंड 12 घंटे) प्रभु आज्ञा से सतत् जारी रहेगा.
महाप्रसादी दिनांक 1 नवबंर 2025 शनिवार दशमी प्रातः 9.00 बजे से प्रारंभ होगी, बागोरा परिवार समस्त श्री भेरूनाथ भक्तजन व इष्ठ मित्र सपरिवार महोत्सव में पधारकर श्री भेरूनाथ जी का आशीष अवश्य प्राप्त करें.
● कार्यक्रम स्थल : घाटी वाले श्री भेरूनाथ जी सेलगुढ़ा आमेट जिला राजसमंद, राजस्थान
!! सेवा में सदैव तत्पर !!
- 9950505669
- 8769375959
- 9145829536





