Wednesday, 29 October 2025

उदयपुर

दीपावली स्नेह मिलन समारोह उदयपुर : विप्र फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा के आतिथ्य में संपन्न

paliwalwani
दीपावली स्नेह मिलन समारोह उदयपुर : विप्र फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा के आतिथ्य में संपन्न
दीपावली स्नेह मिलन समारोह उदयपुर : विप्र फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा के आतिथ्य में संपन्न

उदयपुर ईकाई को सबसे श्रेष्ठ ईकाई-सुशील ओझा

उदयपुर.

विप्र फाउंडेशन उदयपुर (जोन 1A) द्वारा श्रीजी विहार वाटिका श्री परशुराम चौराहा उदयपुर में दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोलकाता से पधारे विप्र फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा थे. विप्र फाउंडेशन जोन 1A के प्रदेश संगठन मंत्री राजेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि भगवान श्री परशुराम जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन करके ईश वंदना एवं विप्र मंगल प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संरक्षक धर्मनारायण जोशी, राष्ट्रीय महामंत्री के के शर्मा, राष्ट्रीय सचिव प्रमोद पालीवाल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ओम जोशी, फिल्म निर्माता व अभिनेता देव मेनारिया, प्रदेश अध्यक्ष जोन 1A डॉ. नरेंद्र पालीवाल, प्रदेश महामंत्री राकेश जोशी, प्रदेश महिला संरक्षिका कुसुम शर्मा, महिला रोजगार, शिक्षा व उत्पीड़न प्रकोष्ठ की संयोजिका अर्चना शर्मा, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विकास शर्मा मंचासीन थे.

विप्र फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा का ढोल, पुष्प वर्षा, भगवान परशुराम जी के जोरदार उद्घोष के साथ उत्साहपूर्वक भव्य स्वागत किया गया. मंचासीन अतिथियों एवं पदाधिकारियों का मेवाड़ी पगड़ी, शॉल, उपरणे एवं स्मृति चिन्ह द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया.

सुख दुःख के अवसर पर एकता के साथ मिलकर साथ देने का आह्वान 

कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पालीवाल ने विप्र फाउंडेशन संस्थापक सुशील जी ओझा, विप्र समाज उदयपुर एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों तथा विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों का स्वागत अभिनन्दन किया. प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल ने जोन 1A की प्रमुख गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए समाज के सुख दुःख के अवसर पर सभी ब्राह्मण समाजों एवं संगठनों से एकता के साथ मिलकर साथ देने का आह्वान किया.

फिल्म बिहू अटैक के पोस्टर का विमोचन

कार्यक्रम में समाज के उभरते हुए सितारे, फिल्म निर्माता एवं अभिनेता देव मेनारिया का भव्य स्वागत करते हुए उनकी रिलीज होने वाली आगामी फिल्म बिहू अटैक के पोस्टर का विमोचन मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया. देव मेनारिया ने विप्र फाउंडेशन की भारतवर्ष की गतिविधियों की सराहना करते हुए अपने आत्मीयता पूर्ण स्वागत सम्मान हेतु संगठन के पदाधिकारियों का धन्यवाद देते हुए सभी से उनकी आगामी फिल्म अधिक से अधिक संख्या में देखने का आग्रह किया.

अरुणाचल प्रदेश में स्थापित होने वाली भगवान परशुराम जी की 54 फीट ऊँची प्रतिमा

विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा ने विप्र फाउंडेशन की 16 वर्षों की यात्रा की संक्षिप्त जानकारी देते हुए संस्था के महत्वपूर्ण प्रकल्पों श्री परशुराम ज्ञानपीठ भवन, जयपुर (सेंटर फॉर एक्सीलेंस), अरुणाचल प्रदेश में स्थापित होने वाली भगवान परशुराम जी की 54 फीट ऊँची प्रतिमा, समाज के जरूरतमंद छात्र-छात्राओं, महिलाओं एवं नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण जन शासन मित्र योजना, ई लाइब्रेरी आदि पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मानसरोवर जयपुर में सेंटर फॉर एक्सीलेंस भवन में समाज के होनहार बालक बालिकाओं को आर ए एस, आई ए एस एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की संपूर्ण तैयारी करवाई जा रही है.

 100 छात्राओं की सुविधापूर्वक कोचिंग एवं रहने की व्यवस्था

भवन में 50 छात्राओं के सुविधापूर्वक रहने के लिए कन्या छात्रावास का अलग से निर्माण किया गया. राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल जी शर्मा के हाथों भवन के उद्घाटन के कुछ ही दिनों में छात्रावास हेतु छात्राओं के अधिक आवेदन प्राप्त होने के बाद शीघ्र ही इस भवन में 100 छात्राओं की सुविधापूर्वक कोचिंग एवं रहने की व्यवस्था की जा रही है, जहां प्रत्येक छात्रा को अलग से बैड, अलमारी, टेबल, कुर्सी, भोजनशाला के माध्यम से सात्विक एवं पौष्टिक भोजन, इंटरनेट, एसी, गीजर आदि की सुविधा प्राप्त होगी.

अभिभावकों से अपने बालक/बालिकाओं को समय देने की आवश्यकता बताई : सुशील ओझा 

सुशील ओझा ने समाज एवं परिवार में व्याप्त हो रही, विकृतियों को रोकने के लिए अभिभावकों से अपने बालक/बालिकाओं को समय देने, उनके बदलते हुए अस्वभाविक व्यवहार पर विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता बताई तथा इन विकारों को आपसी संवाद से समाप्त करने व उचित समाधान हेतु आह्वान किया.

सुशील ओझा ने उदयपुर जोन की गतिविधियों एवं योजनाओं की सराहना करते हुए उदयपुर ईकाई को सबसे श्रेष्ठ ईकाई बताया. कार्यक्रम में राष्ट्रीय महामंत्री के के शर्मा, पूर्व विधायक मावली धर्मनारायण जोशी, महिला प्रकोष्ठ से अर्चना शर्मा ने भी उद्बोधन प्रदान किया.

पगड़ी, माला, उपरणे एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करके स्वागत

विप्र फाउंडेशन की डूंगरपुर जिला टीम, सलूंबर जिला टीम, राजसमंद जिला टीम, युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, शहर कार्यकारिणी, पूर्वी देहात एवं पश्चिमी देहात कार्यकारिणी, तहसील कार्यकारिणी, पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ उदयपुर मंडल, उदयपुर के सर्व ब्राह्मण समाज की कार्यकारिणी के प्रतिनिधिगणों द्वारा सुशील ओझा को अपनी ओर से पगड़ी, माला, उपरणे एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करके स्वागत सम्मान किया गया.

उदयपुर में आगामी समय में विशाल आयोजन करने की योजना : राकेश जोशी

कार्यक्रम का संचालन प्रदेश संगठन मंत्री राजेश पालीवाल ने किया. प्रदेश महामंत्री राकेश जोशी ने आगामी समय में उदयपुर में विशाल आयोजन करने की योजना बताते हुए सभी का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया. कार्यक्रम के समापन के पश्चात सभी ने स्नेहभोज का आनंद लिया.

स्नेह मिलन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हितेश मेहता, लक्ष्मीकांत जोशी, हिम्मत नागदा, हरीश आर्य, ओंकार लाल मेनारिया, बद्रीलाल मेनारिया, गिरीश शर्मा, दयाशंकर पानेरी, एच आर दवे, गजेंद्र चौबीसा, भरत जोशी, नवीन दवे, अनिल पचौरी, शिवकुमार शर्मा,गणेश नागदा, नीरज नागदा, हेमप्रकाश शर्मा, हरीश शर्मा, मगन जोशी, केशव व्यास, सुरेश शर्मा, मुनेश शर्मा, संतकुमार शर्मा, अश्विनी चौबे, झमक लाल मेहता, प्रेम शंकर रामावत, निलेश चौबीसा, भगवती लाल मेनारिया, चित्रा मेनारिया, चंदा औदिच्य,मीना जोशी, चंद्रकांता मेनारिया, संगीता व्यास, मंजू त्रिपाठी, मीना पालीवाल, स्वीटी दवे, निशा शर्मा, मंजू शर्मा, भावना व्यास, तुलसी नागदा, लोकेश मेनारिया, सुनील पालीवाल, शरद व्यास, योगेंद्र पचौरी, इन्दर मेनारिया, हँसमुख औदिच्य, मनीष तिवारी, राकेश सुखवाल, अनिल पालीवाल, जयदीप नागदा, कुंतल जोशी, अनुराग शर्मा, मुकेश पालीवाल, दुर्गाशंकर व्यास, तरुण पालीवाल, त्रिभुवन नागदा आदि सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं समाजजन मौजूद रहे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News