Saturday, 06 December 2025

उदयपुर

मेवाड़ पालीवाल नागदा एवं समस्त ब्राह्मण समाज की बैठक संपन्न : 7 दिसंबर को उदयपुर में होगा परिचय सम्मेलन

paliwalwani
मेवाड़ पालीवाल नागदा एवं समस्त ब्राह्मण समाज की बैठक संपन्न : 7 दिसंबर को उदयपुर में होगा परिचय सम्मेलन
मेवाड़ पालीवाल नागदा एवं समस्त ब्राह्मण समाज की बैठक संपन्न : 7 दिसंबर को उदयपुर में होगा परिचय सम्मेलन

प्रतिभागियों के लिए उदयपुर से बस सुविधा की घोषणा

उदयपुर. मेवाड़ पालीवाल नागदा एवं समस्त ब्राह्मण समाज द्वारा 7 दिसंबर 2025 को आयोजित किए जा रहे सर्व ब्राह्मण के विवाह योग्य नव युवक- युवतियों के परिचय सम्मेलन' की अंतिम तैयारी बैठक आज श्री गॉर्ड समाज भवन से.05 में सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की गई।

बैठक के मुख्य बिंदु :

  • तैयारियां अंतिम चरण में : सम्मेलन के लिए पंजीकरण, मंच व्यवस्था, भोजन और आवास सहित सभी व्यवस्थाएं अंतिम चरण में हैं।
  • भारी उत्साह : अब तक 80 से अधिक प्रविष्टियाँ प्राप्त हो चुकी हैं, जो समाज में इस आयोजन के प्रति भारी उत्साह को दर्शाता है।

मार्गदर्शन : बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि संत श्री एच.आर. पालीवाल अध्यक्ष श्री महर्षि शाश्वत संभागीय अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश जी नंदवाना श्री रामलाल जी गॉर्ड, श्री नाथु जी शर्मा, श्रीमती प्रेमलता पालीवाल, श्रीमति खुशबू पालीवाल आदि  पदाधिकारियो ने आयोजन समिति को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं व्यक्त कीं।

परिवहन सुविधा की जानकारी

सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों व समिति के कार्यकर्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, आयोजक समिति ने शहर के भीतर बस परिवहन की व्यवस्था की है। यह सुविधा प्रतिभागियों को निर्दिष्ट पॉइंट से कार्यक्रम स्थल तक लाने और ले जाने के लिए उपलब्ध होगी।

बस मार्ग और समय : 

मार्ग 1 : पुरोहितों  की मादडी से प्रात 06:30 पर रवाना होगी 

मार्ग 2 : ठोकर चौराहे पर प्रात 07:00 से हिरणमगरी से प्रात 07:10 पर गोरधन विलास चुंगी नाका से प्रात 07:30 पर  कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान होगी  विस्तृत बस मार्गों और समय सारिणी की जानकारी के लिए, प्रतिभागी [आयोजक संगठन की वेबसाइट लिंक या संपर्क नंबर] पर संपर्क कर सकते हैं।

आयोजन समिति के अध्यक्ष, ने कहा, "हमारा लक्ष्य है कि सभी प्रतिभागी बिना किसी परेशानी के समय पर कार्यक्रम स्थल पर पहुँचें और सम्मेलन का अधिकतम लाभ उठा सकें। यह सम्मेलन सुयोग्य वर-वधू के चयन के लिए एक महत्वपूर्ण सामाजिक कुंभ है"। समस्त समाज बंधुओं से अनुरोध है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और परिचय सम्मेलन को सफल बनाने में सहयोग करें।

मीडिया संपर्क :

  • नाम
  • पदनाम
  • आयोजक संगठन का नाम
  • फोन नंबर
  • ईमेल आईडी
  • आयोजक संगठन का नाम
  • परिचय सम्मेलन-उदयपुर समाचार-सामुदायिक आयोजन

7 दिसम्बर को ब्राह्मण बालको का डुंगरपुर मे परिचय सम्मेलन

उदयपुर. मेवाड पालीवाल, मेनारिया ,नागदा एवं समस्त ब्राह्मण समाज सामुहिक विवाह समिति, उदयपुर द्वारा आगामी 7 दिसम्बर को, डुंगरपुर मे स्थित ,राम रोटी अन्न श्रेत्र होल मे, बाह्मण बालक बालिकाओ का 27 वॉ परिचम सम्मेलन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक, तपस्वी संत डॉ एच आर पालीवाल व श्री योगेश चन्द्र पण्ड्‌या के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित किया जायेगा ! यह जानकारी समिति कि अध्यक्षा श्री मति पूर्णिमा प्यास ने दि अधिक जानकारी हेतु सम्पर्क करे !

शिवम शर्मा 8955103184

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News