उदयपुर
पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ उदयपुर मंडल द्वारा 5 अक्टूबर को करेगा प्रतिभा सम्मान समारोह
sunil paliwal-Anil Bagora
उदयपुर.
उदयपुर पालीवाल, मेनारियाऔर नागदा ब्राह्मण समाज के सभी भाई, बहिनों और युवाओं से विनम्र आग्रह है कि पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ उदयपुर मंडल द्वारा दिनांक 5 अक्टूबर 2025 को प्रातः 9.30 बजे प्रताप गौरव केंद्र (टाईगर हिल्स) के सभागार में "प्रतिभा सम्मान समारोह" का आयोजन रखा गया है. प्रतिभा सम्मान समारोह में निम्नलिखित योग्यता धारी (आवेदन पत्र भरकर) आवेदन कर सकते हैं.
1. पालीवाल, मेनारिया, नागदा समाज के जिन विद्यार्थियों ने 10 वीं व 12 वीं की बोर्ड परीक्षा में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हो. (10 वीं और 12 वीं की विद्यार्थी आवेदन पत्र के साथ मार्कशीट की फोटो स्टेट कॉपी भी भेजें)
2. डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, सीए, एडवोकेट्स, पीएचडी, सीए की फाइनल डिग्री प्राप्त कर ली हो वे भी अपनी डिग्री की फोटो स्टेट कॉपी संलग्न करें.
3. आरएएस, आइपी एस, आइएएस, आईएफएस, आर जेएस (नोट : जिनका मूल निवास उदयपुर जिला हो, चाहे वह भारत में कहीं भी सर्विस करते हो) वे आवेदन कर सकते हैं.
4. प्रमुख उद्योगपति भी यह आवेदन पत्र भर सकते हैं.
5. इस फार्म के साथ एक फोटो लगाकर भेजें. आप फॉर्म व्हाट्सएप पर ऑनलाइन भी भेज सकते हैं. फार्म प्राप्तकर्ता का नाम- महेश जोशी महासचिव, फोन व व्हाट्सएप नंबर M. 9460691600 है.
6. फॉर्म भरने की अंतिम दिनांक 14 सितंबर 2025 है, 14 सितंबर 2025 के बाद फार्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
7. दिनांक 15 सितंबर 2025 को कार्यकारिणी सदस्य सभी फॉर्म एकत्र करके महासचिव महेश जोशी को पहुंचाएंगे.
आप चाहे तो फोर्म गूगल पर ऑनलाइन भर सकते हैं, हम आपको नीचे गूगल लिंक भेज रहे हैं.
● निवेदक : महेश जोशी महासचिव, पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़, उदयपुर मंडल
● संपर्क सूत्र : व्हाट्सएप व मोबाइल नंबर M. 9460691600