उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मदनलाल जी पुरोहित का आकस्मिक निधन, अंतिम यात्रा कल
sunil paliwal-Anil Bagora
उदयपुर.
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं वकील साहब श्री मदनलालजी पुरोहित (ग्राम. देवगढ़) का आकस्मिक निधन आज दिनांक 6 नवंबर 2025 गुरूवार को जोधपुर में हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 7 नवंबर 2025 शुक्रवार को सुबह 9. 00 बजे निज निवास डागलिया की मगरी भुवाणा उदयपुर, राजस्थान से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री रामचंद्र पुरोहित देवगढ़ के अनुज एवं इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी ब्रह्मलीन मोतीलाल जी जोशी (ग्राम. बामन टुकड़ा) के दामाद जी तथा प्रदीप, जोशी, किशोर जोशी, दिलिप जोशी, मनोज जोशी, ललित जोशी के जियाजी और ललित पालीवाल (उदयपुर) के ससुर जी थे. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री किशोर जोशी इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.
परिवार जिसका मंदिर था, स्नेह जिसकी शक्ति थी, परिश्रम जिसका कर्तव्य था. परमार्थ जिसकी भक्ति थी...ऐसी आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें...दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि...!





