Wednesday, 08 October 2025

उदयपुर

पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

चन्द्रशेखर मेहता
पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़  द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन
पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

चन्द्रशेखर मेहता

उदयपुर. प्रताप गौरव केंद्र, के सभागार में राष्ट्रीय पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ उदयपुर मंडल द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें  पालीवाल, मेनारिया, नागदा समाज के जिन बच्चों ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षा में 85% या उससे ऊपर अंक लाए हैं, उन सभी को सम्मानित किया.   

इसके अलावा  प्रशासनिक अधिकारी जैसे-सेनानियों, आई ए एस. आर ए एस, आई पी एस, आर जे  एस, युवा उद्योगपति-  व्यवसायी, समाजसेवी, सभी डॉक्टर्स, पत्रकार. इंजीनियर, अभिभाषक, पीएचडी, सीए, सीएस. का भी पगड़ी, शाल, ऊपरणा, प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया. 

इस सम्मान में एक आरएएस अधिकारी बड़गांव एस डी एम सुश्री लतिका पालीवाल,  श्रीमती विजयलक्ष्मी पालीवाल, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट वरुण पालीवाल, राहुल पालीवाल आईएएस अधिकारी, निरमा महाविद्यालय अहमदाबाद के डायरेक्टर डॉ.  उदय पालीवाल, सभा अध्यक्ष भगत प्रसाद शर्मा, पूर्व उप कुलपति, स्वदेशी जागरण मंच अध्यक्ष, प्रताप गौरव केंद्र के अध्यक्ष अ. भा. शिक्षा भूषण पुरस्कार से सम्मानित मनीषी डॉ. भगवती प्रसाद शर्मा, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय डीन, राष्ट्रीय विधि आयोग के सदस्य, विद्यार्थी परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर आनंद पालीवाल, महासभा मेवाड़ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. केशु लाल पालीवाल, महासभा मेवाड़ के संरक्षक समाज संत इतिहासकार घनश्याम पालीवाल, महासभा मेवाड़ के महामंत्री  भंवरलाल पालीवाल (बाबूजी), कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर डॉ. उमाशंकर शर्मा, उदयपुर मंडल के संरक्षक एवं कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर डॉ. उमाशंकर शर्मा वीर चक्र से सम्मानित दुर्गा शंकर पालीवाल, पूर्व लेबर कमिश्नर  सतीश जोशी, आरएसीबी के पूर्व एडिशनल चीफ इंजीनियर गिरीश  जोशी, राष्ट्रपति द्वारा गैलंट्री अवॉर्ड से सम्मानित भारतीय सेना के कर्नल मयंक पालीवाल मेनारिया-सन्देश के संपादक चन्द्रशेखर मेहता"आजाद" को समाज रत्न से सम्मानित किया गया.

  उद्योगपतियों में तरुण पालीवाल, दयाशंकर पानेरी, विप्र फाउंडेशन के प्रदेशअध्यक्ष नरेंद्र पालीवाल, अर्चना अगरबत्ती ग्रुप के एम डी सौरभ पालीवाल, एड. सुरभि जोशी, हेमलता पालीवाल, डॉ. मिथिलेश पालीवाल सौम्या शर्मा , डॉ. (होम्योपैथिक) लोकेश पालीवाल, डॉ. रक्षा पालीवाल, अशोक पालीवाल, सत्यनारायण पालीवाल, नरेंद्र पालीवाल, राजेश पालीवाल, पुष्पा पालीवाल, हुक्मीचंद मेनारिया, रामनारायण नागदा, माधव पालीवाल, ललित पालीवाल, हरि नारायण पालीवाल, रूपलाल पालीवाल, सुंदरलाल पालीवाल, योगेश  पानेरी, योगेश नागदा, सुनील पालीवाल, श्रीलाल मेनारिया, चित्रा मेनारिया,  प्रेमलता पुरोहित, दिव्या जोशी, हेमलता, भंवर लाल नागदा, लज्जा शंकर नागदा, कृपाशंकर जोशी, मनोहर लाल पालीवाल, ललित राजगुरु, मोहनलाल पालीवाल, रमेशचंद्र पुरोहित, मधुसूदन पालीवाल, भेरुलाल पालीवाल, मनोहरलाल पालीवाल, प्रेम शंकर पालीवाल, जसवंत पालीवाल, अश्विनी पालीवाल, गौरी शंकर पालीवाल, इंद्र कुमार जोशी, कला जोशी ने भी समारोह में भाग लिया. संयोजन संचालन महासचिव एवं मीडिया प्रभारी महेश जोशी एवं यशवंत शास्त्री ने किया.

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News