राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज देवथड़ी के समाज सेवक श्री केशु लाल जी बागोरा का आकस्मिक निधन
paliwalwani
देवथड़ी. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी देवथड़ी के समाजजनों को अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे समाजसेवक श्री केशु लाल पिता भंवर जी बागोरा का आज दिनांक 22 सितंबर 2025 सोमवार को ग्राम. देवथड़ी जिला राजसमंद, राजस्थान में आकस्मिक निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 22 सितंबर 2025 सोमवार को निज निवास गांव देवथड़ी से प्रात : 10ः00 बजे प्रस्थान होकर देवथड़ी मोक्षधाम पहुंची, जहां दाह संस्कार संपन्न किया जा रहा हैं.
आप सर्वश्री घनश्याम बागोरा, नंदलाल बागोरा के भाई एवं यश बागोरा के पूज्यनीय पिताजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री तुलसीराम पालीवाल देवथड़ी एवं श्री रमेश पुरोहित जेतपुरा ने पालीवाल वाणी को दी.