राजसमन्द
शोक संदेश: पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती शांताबाई दवे का निधन
Paliwalwani
राजसमंद. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बामन टुंकड़ा की वरिष्ठ समाज सेविका श्रीमती शांताबाई पति लहरीलाल जी दवे (ग्राम बामन टुंकड़ा) का आज दिनांक 21 सितंबर 2025 को निधन हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 21 सितंबर 2025 को सुबह 10.00 बजे निज निवास बामन टुंकड़ा से गोमती नदी मुक्तिधाम, बामन टुंकड़ा जाएगी.
आप श्री लहरीलाल जी दवे (सरपंच) की धर्मपत्नी, सर्वश्री मोहनलाल दवे (जेठजी), तुलसी राम दवे, गिरधारी लाल दवे की भाभीजी, राकेश दवे की पूजनीय माताजी, मुरली दवे, रमेश दवे, हितेश दवे टीकम दवे, भावेश दवे की बड़ी मम्मी थी. उक्त जानकारी युवा समाजसेवी श्री मनीष दवे ने पालीवाल वाणी को दी.





