राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लाल जी पुरोहित का निधन
paliwalwani
बागोल. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी सिरोला-बागोल के समाजजनों को अत्यंत दुःख के साथ सुचित किया जाता हैं कि हमारे आदर्शवादी वरिष्ठ समाजसेवी श्री लाल पिता देवकिशन जी पुरोहित ग्राम. सिरोला-बागोल जिला राजसमंद, राजस्थान का स्वर्गवास कल दिनांक 24 सितंबर 2025 को हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 25 सितंबर 2025 को सुबह 10.30 बजे निज निवास ग्राम. सिरोला से बागोल मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी.
आप सर्वश्री ब्रह्मलीन भंवरलाल पुरोहित, ब्रह्मलीन शंकरलाल पुरोहित एवं गोपीलाल पुरोहित के भाई तथा लीलाधर पुरोहित, नरोत्तम पुरोहित के पिताजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री पूर्णाशंकर मगनलाल जी पुरोहित बागोल एवं श्री नानालाल जी जोशी बिजनोल ने पालीवाल वाणी को दी.





