राजसमन्द
शोक संदेश: पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोवर्धनलाल बागोरा का निधन
Paliwalwani
राजसमंद. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी महासतियों की मादडी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोवर्धनलाल पिता स्व.श्री भूरालाल जी बागोरा (ग्राम. महासतियों की मादडी) का कल दिनांक 4 अक्टूबर 2025 शनिवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 5 अक्टूबर 2025 रविवार को निज निवास महासतियों की मादडी से महासतियों की मादडी मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री हरिशंकर बागोरा के अनुज, गीता बागोरा, प्रकाश बागोरा, गायत्री बागोरा एवं कमलेश बागोरा के पूजनीय पिताजी एवं सीमा बागोरा, राजेश बागोरा एवं राहुल बागोरा के काकाजी थे. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को राजेश पुरोहित गुड़ला ने दी.