राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज भानसोल खेडी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अंबालाल जी जोशी का निधन
sunil paliwal-Anil Bagora
भानसोल खेडी. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी भानसोल खेडी के समाजजनों को अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री अंबालाल पिता स्वर्गीय चतुर्भुज जी जोशी का कल दिनांक 22 सितंबर 2025 सोमवार को देवलोक गमन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 23 सितंबर 2025 मंगलवार को निज आवास से प्रात : 8.30 बजे प्रस्थान होकर मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री शिवलाल जोशी, चुन्नीलाल जोशी, प्रेमशंकर जोशी, छगनलाल जोशी के पूजनीय पिताजी एवं मांगीलाल जोशी, प्रदीप जोशी, हरीश जोशी, कैलाश जोशी, जितेन्द्र जोशी, रोशन जोशी के दादाजी तथा मिहिर जोशी, खुशहाल जोशी, घनिष्ठ जोशी, काव्यांश जोशी के परदादाजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री पूर्णाशंकर जोशी (सालेरा) इंदौर एवं पुलकित पुरोहित (बड़ा भाणुजा) इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.
- ईश्वर दिवंगत आत्मा को चीर शांति प्रदान करे तथा दुःखी परिवार को वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे... ॐ शांति शांति शांति





