भोपाल
कार्बाइड गन कांड : दो साल पहले सचेत हो जाते तो नहीं होती 162 लोगों की आंखें खराब..!
paliwalwani
भोपाल.
भोपाल में हुआ कार्बाइड गन कांड गरमाता जा रहा है... इससे लगभग 162 लोग प्रभावित हुए, जिनमें से अधिकांश की आंखें जल गईं और उन्हें देखने में भी परेशानी आ रही है... इस मामले को लेकर आईसीएमआर के वैज्ञानिक ने दो साल पहले 2023 में ही चेता दिया था कि कैल्शियम कार्बाइड और पानी के रासायनिक प्रतिक्रिया से बनने वाली गैस 'एसिटिलीन' ना सिर्फ धमाका करती है, बल्कि आंखों की रोशनी को भी नुकसान पहुंचा सकती है... यह स्टडी इंडियन जर्नल ऑफ ऑप्थेलमोलॉजी में प्रकाशित भी हुई थी... बावजूद इसके कोई सावधानी नहीं बरती गई और परिणाम सबके सामने है...
सुबह-सुबह हमीदिया पहुंच गए उप मुख्यमंत्री...
मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार भी हरकत में आई और खबर है कि आज सुबह उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल हमीदिया अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से स्थिति की जानकारी ली... डॉक्टरों ने जानकारी दी कि अस्पताल में करीब 37 मरीज उपचाररत रहे, जिनमें से 5 का इलाज जारी है और बाकी को स्वस्थ भी कर दिया गया... श्री शुक्ल ने कहा कि पीड़ितों को पूर्ण स्वास्थ्य लाभ दिलाने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी और किसी भी तरह की लापरवाही इस मामले में बर्दाश्त नहीं होगी... वहीं उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अवैध रूप से पटाखा या विस्फोटक सामग्री रखने वालों के खिलाफ कठोर वैधानिक कार्रवाई भी करेंगे..!





