राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज कांकरोली की मातृशक्ति श्रीमती नर्बदा देवी बागोरा का निधन, अंतिम यात्रा आज
paliwalwani
कांकरोली. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री नारायण जी दवे (दवे मेडिकल) ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी कांकरोली की मातृशक्ति अखंड सौभाग्यवती श्रीमती नर्बदा देवी धर्मपत्नी मांगीलाल जी बागोरा का आकस्मिक निधन आज दिनांक 30 सितंबर 2025 मंगलवार को हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 1 अक्टूबंर 2025 बुधवार को प्रात : 11.00 बजे निज निवास नर्बदा भवन रॉयल सिटी कांकरोली जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर सुलुस रोड कांकरोली मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री स्वर्गीय श्री परसराम जी बागोरा की पुत्रवधु एवं ओमप्रकाश बागोरा, घनश्याम बागोरा, जमनादेवी बागोरा की पूज्यनीय की माताजी थी.
- शोकाकुल : समस्त बागोरा परिवार कांकरोली





