Friday, 21 November 2025

राजसमन्द

Rajsamand News : राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ राजसमंद का जिला शैक्षिक सम्मेलन कुरज में आयोजित

paliwalwani
Rajsamand News : राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ राजसमंद का जिला शैक्षिक सम्मेलन कुरज में आयोजित
Rajsamand News : राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ राजसमंद का जिला शैक्षिक सम्मेलन कुरज में आयोजित

दूर दराज गांव ढाणी में कार्यरत शिक्षक के अधिकारों एवं हितों की रक्षा की जिम्मेदारी संगठन का पहला दायित्व है : भगवत आमेटा

कुरज. राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षा संघ का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन दिनांक 26 सितंबर 2025 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह चुंडावत, मुख्य अतिथि डालचंद मेनारिया पूर्व प्राचार्य डाइट नाथद्वारा, विशिष्ट अतिथि सत्यदेव शर्मा पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजसमंद, सत्यनारायण शर्मा, प्रवीण खटीक पंचायत समिति सदस्य कुरज, सुरेश वीरवाल, शांतिलाल प्रजापत, घनश्याम मेनारिया, श्रीमती कृष्णा यादव, अति विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, भगवत आमेटा प्रदेश संगठन मंत्री, सत्यनारायण मेनारिया ब्लॉक अध्यक्ष रेलमगरा के सानिध्य में आयोजित किया गया. 

सम्मेलन में अध्यक्ष महोदय द्वारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के बारे चर्चा की व प्रधानाचार्य शांतिलाल प्रजापत ने शिक्षको को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति दिलाने के लिए सरकार से मांग रखी, साथ ही शिक्षकों की गरिमा का उल्लेख भी किया. मुख्य अतिथि मेनारिया ने आज के परिवेश में शिक्षक, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों की भूमिका पर सामान्य जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षक मुख्य कार्य शिक्षण के साथ साथ विद्यार्थियों को आधुनिकता से अवगत कराने के लिए व चहुमुखी विकास करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाला एकमात्र राजकीय कर्मचारी है.

प्रदेश संगठन मंत्री भगवत आमेटा ने बताया कि राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का मुख्य कर्तव्य दूर दराज ढाणी गांव में कार्यरत शिक्षक के अधिकारों एवं हितों की रक्षा करना प्रथम कार्य है, साथ ही आर्थिक रूप से पिछड़े समुदाय के विद्यार्थियों का चहुमुखी विकास करना शिक्षक की नैतिक जिम्मेदारी है, जिसे हर शिक्षक निभाए.       

सम्मेलन में भरत आमेटा, दशरथ आमेटा, विनोद कुमार बोहरा, सुनील खटीक, विमला आमेटा, राम चरण सिंह, गोपाल लाल, पीयूष आमेटा, कन्हैया लाल, भेरू सिंह, प्रभु लाल, शांति लाल, रामेश्वर जाट, राजा राम यादव, भरत मेनारिया, राकेश रेगर, राकेश आमेटा, राजेंद्र सालवी, लक्ष्मण लाल अहीर, गोपाल जीनगर, सुरेश अहीर, कमला शंकर आमेटा, सीता व्यास, नारायण लाल, सुभाष वीरवाल, राजेश गुजर, प्रेम शंकर सुथार, उर्मिला, निर्मला, सीता, सुरेश जोरवाल, सुनील शर्मा, मनोज आचार्य, पंकज पालीवाल, मुकेश पुरोहित साथ ही समस्त जिले के ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित थे.कार्यक्रम का संचालन गोपाल साहू एवं मनोज शर्मा ने किया।. यह जानकारी जिला प्रवक्ता दशरथ आमेटा ओर विनोद बोहरा ने पालीवाल वाणी को दी.

Bhagwat Ameta

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News