उज्जैन
महाकाल मंदिर में श्रद्धालु और सिक्योरिटी गार्ड में जमकर हाथापाई : आये दिन होता है आजकल झगड़ा
Paliwalwaniउज्जैन : श्रद्धालु और सिक्योरिटी गार्ड में आज फिर जमकर हाथापाई नौबात आ गई. महाकाल मंदिर में प्रवेश के दौरान जमकर हंगामा हुआ. श्रद्धालु और सिक्योरिटी गार्ड में जमकर चले लात घूंसे. मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासक अपने सिक्योरिटी गार्ड के बचाव की मुद्वा में आ गया. वही श्रद्वालु जन लगातार हंगामा करते हुए दिखाई दिए. पुरा मामला महाकाल मंदिर के पास 5 नंबर गेट पर श्रद्वालु और सिक्योरिटी गार्ड के बीच आपसी तालमेल ना होने के कारण जमकर विवाद हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से खुब हाथापाई हुई. अशोभनीय भाषा ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए. एक दुसरे को गाली-गालौच देने लग गए. भारी हंगामे के बीच दोनो पक्षों की ओर से सूचना मिलने तक पुलिस कार्यवाही नहीं की गई.
बता दे : इसके पूर्व भी महाकाल मंदिर में अक्टूबंर माह 2021 मे भी दो दिन में दूसरी बार विवाद हुआ था. जब विदेश से आए श्रद्धालु ने कहा-गार्ड ने मेरे कपड़े फाड़े उज्जैन. महाकाल मंदिर फिर विवाद के कारण चर्चा में है. इस बार एक श्रद्धालु के साथ मारपीट की खबर है. विदेश से आए भक्त ने आरोप लगाया कि मंदिर के सुरक्षा गार्ड ने उनके और उनकी मंगेतर के साथ धक्का मुक्की और मारपीट की. भक्त ने महाकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं जाने की मांग की गई थी. महाकाल मंदिर की सुरक्षा में लगी केएसएस कंपनी के गार्ड पर लंदन से आये युवक और उसकी मंगेतर ने मारपीट का आरोप लगाया था. जब भी पुलिस प्रशासन ने जांच के नाम पर इतिश्री कर विराम लगा दिया था. महाकाल मंदिर में सुरक्षा कर्मीयों के कारण आए दि श्रद्वालुजनों से विवाद आम हो गए हैं.