Wednesday, 08 October 2025

उज्जैन

उज्जैन में विजयदशमी पर बड़ा हादासा : ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत, 4 घायल

paliwalwani
उज्जैन में विजयदशमी पर बड़ा हादासा : ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत, 4 घायल
उज्जैन में विजयदशमी पर बड़ा हादासा : ट्रैक्टर पलटने से 2 लोगों की मौत, 4 घायल

उज्जैन. मध्य प्रदेश के उज्जैन में विजयदशमी पर बड़ा हादासा हो गया. यहां श्रद्धालुओं दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन करने के लिए ले जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर चंबल नदी में पलट गई. इस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 4 घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, पूरा घटना उज्जैन से 40 किलोमीटर दूर नरसिंगा गांव का है. विजयदशमी पर्व पर माता की प्रतिमा का विसर्जन था. ग्रामीण ट्रैक्टर ट्राली लेकर चंबल नदी पर पहुंचे थे. टैक्टर में ही चाबी छोड़ पर ब्रिज पर खड़ा करके सभी लोग नदी में माता की मूर्ति को विसर्जित करने चले गए, तभी कुछ बच्चे दौड़कर ट्रैक्टर के पास पहुंचे. उसी में से एक बच्चे ने ट्रैक्टर की चाबी चालू कर दी. ट्रैक्टर के चालू होते ही ट्राली के साथ वह सीधे रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा.

घटना की जानकारी लगते ही एडीएम, एडिशनल एसपी और स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू कर रही है। गनीमत रही की नदी में तेज बहाव नहीं था. मौके पर क्रेन से ट्रैक्टर ट्राली को बाहर निकाला गया. एडीएम अत्यंत सिंह गुर्जर ने बताया कि ब्रिज पर ट्रैक्टर खड़ा था और बच्चों ने सेल्फ मार दिया. जिसके कारण अचानक ट्रैक्टर चल दिया. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News