उज्जैन
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रकाश चंद्र जी पुरोहित का निधन
paliwalwani
उज्जैन.
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उज्जैन के वरिष्ठ समाजसेवी श्री प्रकाशचंद्र जी पुरोहित पिता स्व. श्री तुलाराम जी पुरोहित (गांव. बड़ा भाणुजा) का आकस्मिक स्वर्गवास कल दिनांक 10 दिसंबर 2025 को रात में हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 11 दिसंबर 2025 को सुबह 10.00 बजे निज निवास बी-7/28 बसंत बिहार उज्जैन, मध्य प्रदेश से प्रस्थान होकर चक्रतीर्थ मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री दिनेश पुरोहित, विनोद पुरोहित के बड़े भाई एवं कपिल पुरोहित, कुणाल पुरोहित के पूज्यनीय पिताजी तथा जयंत पुरोहित, मयंक पुरोहित वातसल्य पुरोहित के बड़े पिताजी और वेदांश पुरोहित, प्रखर पुरोहित के दादाजी एवं स्व. श्री रतनलालजी-विरदीचंदजी जोशी (आमली वाले) इंदौर के दामाद थे. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री चेतन मोहनलाल जी पालीवाल, उज्जैन एवं श्री कैलाश पुरोहित (चित्तौगढ़़) ने पालीवाल वाणी को दी.





