उदयपुर
योग शिक्षक विनोद कुमार रेगर सम्मानित
Paliwalwaniउदयपुर : भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आयोजित सूर्य नमस्कार 21 दिनों के लिए 750 मिलियन सूर्य नमस्कार चुनौती में भाग लेने पर योग शिक्षक विनोद कुमार रेगर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. विनोद कुमार रेगर ने 21 दिनों में कुल सूर्यनमस्कार 252 बार किया और कुल आसन 3276 किया. इस कार्यक्रम में संस्थान का विशेष सहयोग रहा. पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, गीता परिवार, हार्टफूलनेस क्रीड़ा, भारती, नेशनल योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन संयुक्त तत्वाधान में साथ ही साथ भारत सरकार के आयुष मंत्रालय व शिक्षा विभाग आदि संस्थाओं का सराहनीय सहयोग रहा.