उदयपुर

ब्राह्मण समाज की अग्रणी संस्था विप्र फाउंडेशन उदयपुर ने किया ऑक्सीजन व्यवस्था का श्रीगणेश

Mrs. Tara Devi Paliwal
ब्राह्मण समाज की अग्रणी संस्था विप्र फाउंडेशन उदयपुर ने किया ऑक्सीजन व्यवस्था का श्रीगणेश
ब्राह्मण समाज की अग्रणी संस्था विप्र फाउंडेशन उदयपुर ने किया ऑक्सीजन व्यवस्था का श्रीगणेश

उदयपुर. ब्राह्मण समाज की अग्रणी संस्था विप्र फाउंडेशन द्वारा श्री परशुराम जन्मोत्सव से पूर्व होम क्वारंटाइन व कोरोना पीड़ितों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने हेतु संकल्प लिया गया था, परंतु सिलेंडर निर्माण की गति धीमी होने से कल ही इनकी सुपुर्दगी प्राप्त हो सकी. प्रदेश संगठन मंत्री श्री राजेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि इसी क्रम में कल विप्र फाउंडेशन ज़ोन-1 ए द्वारा युवा प्रकोष्ठ कार्यालय सेवाश्रम उदयपुर से इस योजना का श्रीगणेश किया गया. विप्र फाउंडेशन ने होम क्वारंटाइन, जरूरतमंद व पीड़ितों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था का श्री गणेश किया गया. वर्तमान में 15 ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की गई है, जिसका लाभ पीड़ित मरीजों को उदयपुर में मिल सकेगा. ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए आवश्यकता होने पर 77370-21214 व 63763-69094 पर संपर्क किया जा सकता हैं. उक्त सांकेतिक कार्यक्रम वीसीसीआई मेवाड़ चैप्टर महामंत्री श्री लोकेश जी त्रिवेदी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के.के. शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नरेंद्र पालीवाल, प्रदेश महामंत्री लक्ष्मीकांत जोशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष सत्यनारायण पालीवाल, उदयपुर जिला अध्यक्ष हिम्मत नागदा, प्रदेश सचिव रणजीत शाकद्वीपीय, सुनील शर्मा, प्रदेश आईटी सेल संयोजक मोहित सनाढ्य, शिव ओझा आदि मौजूद रहे.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Hr paliwal-Mrs. Tara Devi Paliwal...✍️ 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News