उदयपुर
पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल पालीवाल का साकरोदा में निधन : अंतिम यात्रा कल
Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal
साकरोदा । पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल पिता चेनराम जी पालीवाल का आज दिनांक 2 अगस्त 2020 को साकरोदा गांव में निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 3 अगस्त 2020 को सुबह 7.00 बजे निजि निवास साकरोदा जिला उदयपुर राजस्थान से प्रस्थान होकर साकरोदा मुक्तिधाम जाएगी। आप सर्वश्री गोपीलाल पालीवाल, सोहनलाल पालीवाल, विजयलाल पालीवाल, रोशनलाल पालीवाल, राधेश्याम पालीवाल के भाई साहब एवं प्रदीप पालीवाल के पुजनीय पिताजी थे। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री देवीलाल महाराज ने पालीवाल वाणी को दी।
● श्रद्वाजंलि : वरिष्ठ समाजसेवी श्री भंवरलाल पालीवाल को सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी साकरोदा, पालीवाल वाणी समाचार पत्र सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406