Tuesday, 27 January 2026

निवेश

Silver Price Today: MCX पर कारोबार शुरू होते ही चांदी में 6% की जोरदार तेजी, भाव 3.56 लाख रुपये के पार

Paliwalwani
Silver Price Today: MCX पर कारोबार शुरू होते ही चांदी में 6% की जोरदार तेजी, भाव 3.56 लाख रुपये के पार
Silver Price Today: MCX पर कारोबार शुरू होते ही चांदी में 6% की जोरदार तेजी, भाव 3.56 लाख रुपये के पार

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों ने एक बार फिर नया रिकॉर्ड बना लिया है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मंगलवार को ट्रेडिंग शुरू होते ही चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। चांदी करीब 6.37 फीसदी की तेजी के साथ 3,56,025 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई।

वहीं सोने के भाव में भी मजबूती बनी रही और 1.42 फीसदी की बढ़त के साथ कीमत 1,58,260 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई।

सोने-चांदी ने छुआ ऑल टाइम हाई

पिछले कारोबारी सत्र की बात करें तो शुक्रवार को MCX पर सोना 1,55,963 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 3,34,600 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आज के कारोबार में दोनों कीमती धातुओं ने अपने-अपने ऑल टाइम हाई लेवल को पार कर लिया है।

इंटरनेशनल मार्केट में भी दिखी तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती बनी हुई है। मार्केट खुलने के बाद मुनाफावसूली के चलते थोड़ी गिरावट जरूर आई, लेकिन इसके बाद कीमतों में दोबारा तेजी देखने को मिली।

कॉमेक्स पर—

  • सोने का भाव बढ़कर $5,066.30 प्रति औंस
  • चांदी की कीमत $113 प्रति औंस तक पहुंच गई

भारत में आज 24 कैरेट सोना 1,61,950 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 3,56,025 रुपये प्रति किलो के स्तर पर कारोबार कर रही है।

सोने-चांदी की कीमतों में तेजी की वजह

कीमती धातुओं की कीमतों पर वैश्विक आर्थिक और राजनीतिक घटनाओं का असर साफ दिख रहा है। अमेरिकी टैरिफ से जुड़े फैसलों, ब्याज दरों में संभावित कटौती और बढ़ते जियो-पॉलिटिकल तनाव ने सोने-चांदी को सपोर्ट दिया है।

इसके अलावा फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक को लेकर भी बाजार में उम्मीदें बनी हुई हैं। माना जा रहा है कि ब्याज दरों को लेकर बड़ा संकेत मिल सकता है, जिससे कीमती धातुओं को और मजबूती मिल सकती है।

आपके शहर में आज का सोने-चांदी का भाव

दिल्ली में आज का सोने-चांदी का भाव

  • 24 कैरेट सोना: 1,62,100 रुपये/10 ग्राम
  • 22 कैरेट सोना: 1,48,600 रुपये/10 ग्राम
  • चांदी: 3,70,000 रुपये/किलो

मुंबई में आज का सोने-चांदी का भाव

  • 24 कैरेट सोना: 1,61,950 रुपये/10 ग्राम
  • 22 कैरेट सोना: 1,48,450 रुपये/10 ग्राम
  • 18 कैरेट सोना: 1,21,460 रुपये/10 ग्राम
  • चांदी: 3,70,000 रुपये/किलो

चेन्नई में आज का सोने-चांदी का भाव

  • 24 कैरेट सोना: 1,63,200 रुपये/10 ग्राम
  • 22 कैरेट सोना: 1,49,600 रुपये/10 ग्राम
  • 18 कैरेट सोना: 1,24,750 रुपये/10 ग्राम
  • चांदी: 3,87,000 रुपये/किलो

कोलकाता में आज का सोने-चांदी का भाव

  • 24 कैरेट सोना: 1,61,950 रुपये/10 ग्राम
  • चांदी: 3,70,000 रुपये/किलो
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News