निवेश
शेयर बाजार में कोहराम : सेंसेक्स 1066 और निफ्टी 353 अंक टूटा : नए टैरिफ वॉर की चिंताएं
paliwalwani
नई दिल्ली. मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार (Stock Market) में कोहराम मच गया। हफ्ते के दूसरे दिन सेंसेक्स 1065.71 अंकों (1.28 प्रतिशत) की भारी गिरावट (Decline) के साथ 82,180.47 अंकों पर बंद हुआ। जबकि, एनएसई का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 353.00 अंकों (1.38 प्रतिशत) के बड़े नुकसान के साथ 25,232.50 अंकों पर बंद हुआ।
घरेलू शेयर बाजार में जारी गिरावट के पीछे कई बड़ी वजहें बताई जा रहीं हैं। इनमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की वजह से पनप रहे नए टैरिफ वॉर की चिंताएं, शेयरों से पैसे निकालकर सोने-चांदी में निवेश, विदेशी निवेशकों की भारी बिकवाली प्रमुख हैं।
मंगलवार को सेंसेक्स की 30 में से सिर्फ HDFC Bank के शेयर ही बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि बाकी की सभी 29 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह, निफ्टी 50 की भी 50 में से सिर्फ 3 कंपनियों के शेयर ही तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए और बाकी की सभी 47 कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।
सेंसेक्स की कंपनियों में शामिल एचडीएफसी बैंक 0.38 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ, जबकि जोमैटो की पैरेंट कंपनी एटरनल के शेयर आज सबसे ज्यादा 4.02 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ बंद हुए।





