Tuesday, 27 January 2026

निवेश

Stock Market News: इस शेयर में 77% तक उछाल की संभावना, ब्रोकरेज की रिपोर्ट आते ही भाव 6% चढ़ा

Paliwalwani
Stock Market News: इस शेयर में 77% तक उछाल की संभावना, ब्रोकरेज की रिपोर्ट आते ही भाव 6% चढ़ा
Stock Market News: इस शेयर में 77% तक उछाल की संभावना, ब्रोकरेज की रिपोर्ट आते ही भाव 6% चढ़ा

Crompton Greaves Share Price: बाजार में गिरावट के माहौल के बीच गुरुवार, 18 दिसंबर को क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। ब्रोकरेज रिपोर्ट के बाद स्टॉक करीब 6 फीसदी उछलकर ₹264 के स्तर पर पहुंच गया।

इससे पहले शेयर का क्लोजिंग प्राइस ₹249 था। बाजार जानकारों के मुताबिक, घरेलू ब्रोकरेज की सकारात्मक रिपोर्ट के बाद निवेशकों की मजबूत खरीदारी देखने को मिली।

ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, दिया बड़ा टारगेट

घरेलू ब्रोकरेज ने क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स पर अपनी कवरेज की शुरुआत करते हुए स्टॉक को ‘Buy’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने इसके लिए ₹350 का टारगेट प्राइस तय किया है, जो मौजूदा स्तर से करीब 40 फीसदी की तेजी का संकेत देता है।

इसके अलावा बुल केस में शेयर के लिए ₹460 का टारगेट दिया गया है, जो मौजूदा भाव से लगभग 77 फीसदी की संभावित बढ़त को दर्शाता है।

2025 में कमजोर रहा शेयर का प्रदर्शन

ब्रोकरेज की यह रिपोर्ट निवेशकों के लिए राहत की खबर मानी जा रही है, क्योंकि साल 2025 अब तक इस शेयर के लिए खास अच्छा नहीं रहा है।

  • साल 2025 में अब तक शेयर करीब 33 फीसदी टूट चुका है

  • 17 दिसंबर 2025 को स्टॉक ने ₹248 का 52-वीक लो छुआ

  • कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब ₹16,931 करोड़ है

टेक्निकल तौर पर शेयर फिलहाल 5, 10 और 20-दिन के मूविंग एवरेज से ऊपर है, जबकि 30, 50, 100 और 200-दिन के मूविंग एवरेज से नीचे बना हुआ है।

अधिग्रहण से मजबूत हुई बाजार में पकड़

मार्च 2022 में कंपनी ने बटरफ्लाई गांधीमाठी अप्लायंसेज़ लिमिटेड में अतिरिक्त 55 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था। इसके बाद इस कंपनी में क्रॉम्पटन ग्रीव्स की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 75 फीसदी हो गई।

इस अधिग्रहण से—

  • कंपनी की बाजार पहुंच मजबूत हुई

  • प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार हुआ

  • रेवेन्यू के नए स्रोत तैयार हुए

ब्रोकरेज का ग्रोथ आउटलुक

ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की ब्रांड बिल्डिंग और विज्ञापन पर बढ़ती लागत आने वाले समय में मजबूत ग्रोथ को सपोर्ट कर सकती है। कंपनी अपनी “Crompton 2.0” स्ट्रैटेजी के तहत प्रोडक्ट इनोवेशन पर फोकस कर रही है, जिसका फायदा आगे दिख सकता है।

ब्रोकरेज के अनुमान के मुताबिक—

  • FY26–28 के दौरान कुल रेवेन्यू: 8% CAGR

  • इलेक्ट्रिकल कंज्यूमर ड्यूरेबल्स रेवेन्यू: 8% CAGR

  • लाइटिंग सेगमेंट रेवेन्यू: 6% CAGR

  • बटरफ्लाई गांधीमाठी अप्लायंसेज़ रेवेन्यू: 10% CAGR

इसके साथ ही प्रीमियमाइजेशन और लागत दक्षता के चलते ग्रॉस मार्जिन में सुधार की उम्मीद जताई गई है।

ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY26–28 के दौरान—

  • EBITDA में 17% CAGR

  • PAT में 21% CAGR

की ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News