निवेश
Order Boom का असर: 3 दिन में 34% चढ़ा यह शेयर, आज 13% की छलांग, FII और म्यूचुअल फंड्स भी बने खरीदार
Paliwalwani
Shakti Pumps Share Price: लगातार बड़े ऑर्डर मिलने से शक्ति पंप्स (इंडिया) लिमिटेड का शेयर निवेशकों के रडार पर आ गया है। भारी खरीदारी के चलते सोमवार, 15 दिसंबर को शेयर में करीब 13 फीसदी की तेजी देखने को मिली और यह ₹239 के स्तर तक पहुंच गया।
पिछले तीन कारोबारी सत्रों की बात करें तो इस स्मॉलकैप स्टॉक ने 34 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे दिया है। शुक्रवार को शेयर ₹650 के भाव पर बंद हुआ था, जिसके बाद इसमें तेजी का सिलसिला और तेज हो गया।
ऑर्डर मिलने से बढ़ा निवेशकों का भरोसा
पिछले कुछ सत्रों से शेयर में बढ़ी तेजी की सबसे बड़ी वजह कंपनी को मिले बड़े सरकारी ऑर्डर माने जा रहे हैं। कंपनी ने हाल ही में जानकारी दी थी कि उसे पीएम कुसुम योजना के तहत कई राज्यों से सोलर पंप से जुड़े बड़े ऑर्डर मिले हैं।
इन ऑर्डर्स के बाद से ही शेयर में निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ी है।
कहां से मिले कितने ऑर्डर?
मध्य प्रदेश
कंपनी को एमपी ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड से
- 2033 ऑफ-ग्रिड DC सोलर वॉटर पंप सिस्टम लगाने का ऑर्डर
- कुल ऑर्डर वैल्यू: ₹71.25 करोड़
झारखंड
झारखंड रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी से
- 1200 सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम लगाने का काम
- ऑर्डर वैल्यू: ₹23.98 करोड़
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से
- 16,025 ऑफ-ग्रिड DC सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम
- कुल ऑर्डर वैल्यू: ₹443.78 करोड़
इन तीनों ऑर्डर्स से कंपनी की ऑर्डर बुक में बड़ा इजाफा हुआ है।
FII और म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी बढ़ी
हालिया तेजी के बाद शक्ति पंप्स का मार्केट कैप बढ़कर करीब ₹9,079 करोड़ हो गया है। कंपनी सोलर आधारित मोटर पंप, कंप्रेसर, पंप और डीजल इंजन से जुड़े समाधान उपलब्ध कराती है।
कंपनी में संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी भी लगातार बढ़ रही है—
- FII की होल्डिंग:
- जून तिमाही: 5.06%
- सितंबर तिमाही: 5.60%
- म्यूचुअल फंड होल्डिंग:
- जून तिमाही: 4.71%
- सितंबर तिमाही: 6.59%
FII और म्यूचुअल फंड्स की बढ़ती हिस्सेदारी से स्टॉक को और मजबूती मिलती दिख रही है।





