Monday, 26 January 2026

इंदौर

Indore City : राष्ट्रीय एकता शिविर 2026 : इंदौर दल को मिला फूड प्लाजा प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान

अनिल बागोरा, पुलकित पुरोहित
Indore City : राष्ट्रीय एकता शिविर 2026 : इंदौर दल को मिला फूड प्लाजा प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान
Indore City : राष्ट्रीय एकता शिविर 2026 : इंदौर दल को मिला फूड प्लाजा प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान

अनिल बागोरा, पुलकित पुरोहित 

इंदौर. 

  • जय हिन्द-भारत स्काउट एवं गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर 2026 दक्षिण कन्नड मुंडवींद्रे कर्नाटक में पांच दिवसीय कैंप दिनांक 22 जनवरी 2026 से 26 जनवरी 2026 तक आयोजित हुआ.

राष्ट्रीय एकता शिविर में लगभग 10 स्टेट कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, केरल, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, के वीएस, एनवीएस, ईस्टर्न रेलवे, साउथ रेलवे के स्काउट गाइड कैडेट्स ने भाग लिया, जिसमें हमारे इंदौर, मध्य प्रदेश का स्काउट गाइड दल भी शामिल हुआ. राष्ट्रीय एकता शिविर में कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई.

फूड प्लाजा प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश इंदौर के दल ने प्रतिभागिता कर पूरे राष्ट्रीय एकता शिविर में फूड प्लाजा प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर कर्नाटक के स्टेट चीफ कमिश्नर माननीय श्री पीजीआर सिंधिया जी, राष्ट्रीय एकता शिविर संचालक माननीय श्री बबलू गोस्वामी जी, ने सभी स्काउट गाइड कैडेट्स को शील्ड व राष्ट्रीय एकता शिविर के प्रमाण पत्र प्रदान किए.

इस अवसर पर सभी स्काउट एवं गाइड को जिला संघ अध्यक्ष माननीय श्री भूपेंद्र अडसूले जी, जिला सचिव श्री दिलीप मेहता जी, ग्रुप अध्यक्ष श्री अनिल बागोरा जी, सहायक राज्य संगठन आयुक्त श्री मनोज पटेल जी, ग्रुप लीडर तेजकुमार सिलावट जी, सहायक स्काउटर अवधेश सोनकर जी, गाइड कैप्टन कुमारी विनीता वर्मा ने सभी स्काउट एवं गाइड को बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News