Tuesday, 27 January 2026

दिल्ली

Gold Price Record High: सोना रिकॉर्ड स्तर पर, क्या अभी खरीदारी सही या इंतजार करना बेहतर?

Paliwalwani
Gold Price Record High: सोना रिकॉर्ड स्तर पर, क्या अभी खरीदारी सही या इंतजार करना बेहतर?
Gold Price Record High: सोना रिकॉर्ड स्तर पर, क्या अभी खरीदारी सही या इंतजार करना बेहतर?

Gold Price Today: सोने की कीमतों ने निवेशकों की चिंता और उत्सुकता दोनों बढ़ा दी है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार नए रिकॉर्ड बनाते हुए सोना अब ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच चुका है। मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को स्पॉट गोल्ड की कीमत $5,042.98 प्रति औंस के ऑल टाइम हाई स्तर पर पहुंच गई।

इस तेज़ी का असर भारतीय बाजार में भी साफ दिखा, जहां MCX पर सोना ₹1.62 लाख प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया। गौरतलब है कि साल 2025 में ही सोने ने करीब 64 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया था, इसके बावजूद तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है।

क्यों लगातार बढ़ रही हैं सोने की कीमतें?

वैश्विक तनाव और ट्रेड वॉर की आशंका

दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने निवेशकों को सुरक्षित निवेश की ओर मोड़ दिया है। हालिया बयानों के बाद एक बार फिर ट्रेड वॉर की आशंका गहराई है। ऐसे माहौल में शेयर बाजार से पैसा निकलकर सोने की ओर जाता है, जिससे कीमतों को सपोर्ट मिलता है।

कमजोर डॉलर से मिला सपोर्ट

अमेरिकी डॉलर चार महीने के निचले स्तर के आसपास बना हुआ है। डॉलर कमजोर होने पर सोना अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए सस्ता हो जाता है, जिससे उसकी मांग बढ़ती है और कीमतों में तेजी आती है।

सेंट्रल बैंक और ETF की खरीदारी से बढ़ी मांग

सोने की कीमतों में उछाल की एक बड़ी वजह सेंट्रल बैंकों की लगातार खरीदारी भी है। कई देश अपने विदेशी मुद्रा भंडार में विविधता लाने और जोखिम कम करने के लिए बड़े पैमाने पर सोना खरीद रहे हैं।

इसके साथ ही गोल्ड ETF में निवेशकों की दिलचस्पी भी तेजी से बढ़ी है। इस साल अब तक गोल्ड ETF में करीब 20 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह साफ संकेत है कि अनिश्चित वैश्विक माहौल में निवेशक सोने को सबसे सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं।

क्या आगे और बढ़ सकता है सोना?

बाजार जानकारों के मुताबिक, अगर वैश्विक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता बनी रहती है तो आने वाले महीनों में सोने की कीमत $6,000 प्रति औंस तक भी पहुंच सकती है। हालांकि, इतनी तेज़ी के बीच मुनाफावसूली के कारण बीच-बीच में हल्की गिरावट देखने को मिलना भी स्वाभाविक है।

अभी सोना खरीदें या इंतजार करें?

  • शादी या त्योहार के लिए खरीदारी करने वालों के लिए मौजूदा स्तर काफी ऊंचे हैं, ऐसे में थोड़ा इंतजार करना समझदारी हो सकती है।

  • अगर खरीदारी जरूरी है, तो एकमुश्त रकम लगाने के बजाय किस्तों में खरीदना बेहतर विकल्प हो सकता है।

  • निवेश के लिहाज से डिजिटल गोल्ड, गोल्ड ETF और सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जैसे विकल्प फिजिकल सोने की तुलना में ज्यादा सुरक्षित, आसान और किफायती माने जाते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News