Saturday, 24 January 2026

इंदौर

मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर : 21 पदों के लिए 39 नामांकन... अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

राजेश जोशी, लोकेश मेहता
मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर : 21 पदों के लिए 39 नामांकन... अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार
मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी इंदौर : 21 पदों के लिए 39 नामांकन... अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार

राजेश जोशी, लोकेश मेहता

इंदौर. मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी, इंदौर में 8 फरवरी 2026 को प्रस्तावित निर्वाचन को लेकर समाज में उत्साहपूर्ण वातावरण निरंतर बना हुआ हैं. निर्वाचन प्रक्रिया के अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए नामांकन चरण में मेनारिया समाज के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी स्पष्ट रूप से दिखाई दी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री रतेश ईनाणी, अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री पंकज कुमार सोहानी, श्री हिमांशु पालीवाल की देख -रेख में मेनारिया समाज के महत्वपूर्ण चुनाव संपन्न होंगे. 

निर्वाचन समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार, समाज के कुल 21 पदों के लिए अब तक 39 नामांकन फॉर्म लिए जा चुके हैं, जो समाज के भीतर नेतृत्व को लेकर बढ़ती जागरूकता और सहभागिता का शुभ संकेत हैं.

सबसे महत्वपूर्ण अध्यक्ष पद के लिए इस बार 3 नामांकन फॉर्म लिए गए हैं, जिससे इस पद पर सीधा मुकाबला देखने को मिल सकता है. अध्यक्ष पद को समाज की दिशा और नीति निर्धारण का केंद्र माना जाता है, ऐसे में एक से अधिक दावेदारों का सामने आना लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और अधिक सार्थक बनाता हैं.

निर्वाचन समिति के अनुसार, अन्य पदोंकृजिनमें उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष सहित कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं. पर्याप्त संख्या में नामांकन फॉर्म लिए गए हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि समाज के विभिन्न वर्गों और पीढ़ियों में संगठनात्मक जिम्मेदारीया निभाने की रुचि बढ़ी हैं. वरिष्ठ समाजजनों का मानना है कि यह भागीदारी समाज की आंतरिक मजबूती और संगठनात्मक चेतना का सकारात्मक संकेत हैं.

समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि आगामी चरणों में नामांकन पत्रों की विधिवत जांच की जाएगी. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद नाम वापसी की निर्धारित तिथि तक उम्मीदवारों को अवसर दिया जाएगा. 

इसके पश्चात अंतिम प्रत्याशी सूची का प्रकाशन किया जाएगा, जिससे चुनावी तस्वीर पूरी तरह स्पष्ट हो सकेगी. निर्वाचन समिति ने समाज के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे 8 फरवरी 2026 को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर एक सक्षम, पारदर्शी और उत्तरदायी नेतृत्व के चयन में अपनी भूमिका निभाएं. 

समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के अनुरूप संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ और कदम उठाएं जा रहे हैं. 

कुल मिलाकर, मेनारिया ब्राह्मण समाज 52 श्रेणी, इंदौर का यह निर्वाचन केवल पदों का चयन नहीं, बल्कि समाज की भावी दिशा, संगठनात्मक एकता और सामूहिक सोच को निर्धारण करने वाला महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा हैं. समाज की सक्रियता यह दर्शाती है कि नेतृत्व के प्रति जागरूकता और सहभागिता लगातार सशक्त हो रही हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News