Saturday, 24 January 2026

इंदौर

इंदौर के बाद महू में दूषित पेयजल से दो दर्जन बीमार, 19 बच्चों सहित 25 बीमार, पीलिया-टाइफाइड का कहर... देर रात अस्पताल पहुंचे कलेक्टर

paliwalwani
इंदौर के बाद महू में दूषित पेयजल से दो दर्जन बीमार, 19 बच्चों सहित 25 बीमार, पीलिया-टाइफाइड का कहर... देर रात अस्पताल पहुंचे कलेक्टर
इंदौर के बाद महू में दूषित पेयजल से दो दर्जन बीमार, 19 बच्चों सहित 25 बीमार, पीलिया-टाइफाइड का कहर... देर रात अस्पताल पहुंचे कलेक्टर

सभी के उपचार की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए

19 बच्चों सहित 25 बीमार, पीलिया-टाइफाइड का कहर...

महू.  पट्टी बाजार, चन्दर मार्ग में 22 लोगों के बीमार होने के मामले के बाद अब इंदौर कलेक्टर शिवम वर्मा देर रात महू पहुंचे। अस्पताल में मरीजों से चर्चा की और प्रभावित मार्ग पर रहवासियों से भी चर्चा की।

दूषित पेयजल से बीमार नो लोग अस्पताल में उपचाररत है अन्य लोग अपने घर में ही उपचार ले रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद आज सुबह से सीएमएचो डॉ माधव हसानी के निर्देश पर स्वस्थ विभाग का अमला मौके पर मौजूद है। क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर ने भी पीड़ितों से अस्पताल में मुलाकात की।

कलेक्टर शिवम वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी का समुचित उपचार किया जाए। उन्होंने महू कैंट बोर्ड को भी पानी की जांच करने एवं स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। श्री वर्मा ने कहा कि अस्पताल में मरीजों का उपचार जारी है शासन लगातार नजर बनाए हुए हैं।

कल सुबह से क्षेत्र में सर्वे भी शुरू किया जाएगा जिन लोगों में किसी तरह के भी लक्षण पाए जाएंगे उन्हें घर पर भी उपचार दिया जाएगा।  गंभीर मरीजों को अस्पताल में उपचार किया जाएगा फिलहाल कोई भी गंभीर स्थिति में नहीं है भर्ती मरीजों में भी कुछ लोगों को कल डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News