Tuesday, 27 January 2026

राजस्थान

Rajasthan Weather Alert: धूलभरी आंधी और बारिश की चेतावनी, 10 जिलों में ऑरेंज तो 12 में येलो अलर्ट

Paliwalwani
Rajasthan Weather Alert: धूलभरी आंधी और बारिश की चेतावनी, 10 जिलों में ऑरेंज तो 12 में येलो अलर्ट
Rajasthan Weather Alert: धूलभरी आंधी और बारिश की चेतावनी, 10 जिलों में ऑरेंज तो 12 में येलो अलर्ट

Rajasthan Weather Update Today: राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। 27 जनवरी को राज्य में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते कई जिलों में बादल छाने, बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे देखते हुए प्रदेश के अलग-अलग इलाकों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

राजधानी जयपुर समेत कई जिलों में सुबह से ही धूलभरी हवाएं चलीं और हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई।

पश्चिमी विक्षोभ से बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर, कोटा और बीकानेर संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

सोमवार शाम से ही जयपुर और आसपास के जिलों में घने बादल छाए हुए हैं, जिससे मौसम में बदलाव साफ नजर आ रहा है।

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मेघगर्जन, बारिश और तेज हवाओं की आशंका को देखते हुए निम्न जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है—

  • जयपुर

  • सीकर

  • अलवर

  • भरतपुर

  • आसपास के क्षेत्र

इन इलाकों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।

येलो अलर्ट वाले जिले

इसके अलावा अजमेर, दौसा, करौली, धौलपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझुनूं, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और जयपुर शहर जिला सहित आसपास के क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यहां हल्की से मध्यम बारिश, मेघगर्जन और तेज हवाएं चलने की संभावना है।

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

मौसम विभाग ने लोगों को खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी है। तेज हवाओं, आंधी और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए खुले स्थानों से दूर रहने और यात्रा में सावधानी बरतने की अपील की गई है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News