राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती विद्या देवी जोशी का निधन, अंतिम यात्रा कल
paliwalwani
धोईंदा.
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी धोईंदा के समाजजनों को अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि समाजसेवी श्री सोहन लाल जी जोशी की धर्मपत्नी श्रीमती विद्या देवी जोशी (ग्राम. धोईंदा) का आज दिनांक 22 जनवरी 2026 गुरूवार को निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 23 जनवरी 2026 शुक्रवार को प्रातः 11.00 बजे निज निवास ग्राम धोईंदा जिला राजसमंद, राजस्थान से मुक्तिधाम जायेगी.
आप सर्वश्री देवकिशन, लक्ष्मीलाल की भाभीजी एवं प्रेमशंकर, राजेश की पूज्यनीय माताजी थी. उक्त जानकारी इंदौर के समाजसेवी श्री ओम दवे एवं श्री लक्ष्मीनारायण पुरोहित ने पालीवाल वाणी को दी.
दुःख की इस घड़ी में पालीवाल वाणी मीडिया समूह की संवेदनाएं जोशी परिवार के साथ हैं, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.... ॐ शांति ॐ





