उदयपुर
दुखद खबर : समाजसेविका श्रीमती गीता देवी भंडारी का आकस्मिक निधन
Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi
उदयपुर. नागदा ब्राह्मण समाज इंदौर के सक्रिय समाजसेवी श्री राजेश नागदा ने पालीवाल वाणी को बताया कि वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती गीता देवी धर्मपत्नी ब्रह्मलीन श्री सुरेश जी भंडारी निज निवास एकलिंग-कैलाशपुरी का आज दिनांक 5 मई 2021 को प्रात : आकस्मिक निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम संस्कार आज कैलाशपुरी में कोरोना गाइड लाइन के अंतर्गत शासकीय नियमों का पालना में किया गया. आप सर्वश्री राजेश भंडारी, अरूण भंडारी, संजय भंडारी की पूजनीय माताजी थी. कोविड-19 कोरोना के संकट को ध्यान में रखते हुए 12 दिवसीय बैठक निरस्त रखी गई हैं. आप सभी से निवेदन है कि अपने घर पर रहकर ही प्रभु से प्रार्थना करें कि दिवंगत आत्मा को प्रभु अपने श्री चरणों में स्थान दें.
● निवेदक : समस्त भंडारी परिवार एवं ग्रामवासी-एकलिंगजी-कैलाशपुरी, राजस्थान
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज उदयपुर, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, इंदौर मेरी पहचान शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.Rajesh Joshi, Sangeeta Joshi...✍️