उदयपुर
उदयपुर के जाने-माने योग शिक्षक रेगर सम्मानित
Paliwalwaniउदयपुर : पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित ’योग प्रचारक प्रकल्प’ उदयपुर की ओर से आचार्य एवं जिला योग प्रचारिका श्रीमती अनीता पालीवाल व उनकी टीम नरेश पालीवाल (योग विस्तारक) अशोक कनेरिया (योग विस्तारक एवं शिविर आयोजक) विनोद रेगर ( योग शिक्षक व मीडिया प्रभारी) द्वारा वरिष्ठ नागरिक क्लब ’(मुस्कान)’ ओरिएंटल रिसोर्ट सुभाष नगर, उदयपुर के प्रांगण में सायंकालीन सत्र में एक दिवसीय योग सत्र में वरिष्ठ नागरिकों को स्वस्थ रहने के लिए आवश्यक सूक्ष्म व्यायाम, एक्यूप्रेशर, भस्त्रिका, कपालभांति,अनुलोम विलोम, सूर्यभेदी एवं चंद्रभेदी प्राणायाम करने के तरीके एवं उनसे होने वाले लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, श्री नरेश पालीवाल द्वारा वैदिक मंत्रों से प्रार्थना करवा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई तथा अशोक कनेरिया द्वारा हास्यासन एवं शांतिपाठ करवा कर समापन करवाया. कार्यक्रम की शुरुआत में मुस्कान क्लब के पदाधिकारियों द्वारा पतंजलि टीम का परिचय करवाया गया. कार्यक्रम के अंत में सभी को ऊपरना पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए गए. इस मौके पर उदयपुर के जाने-माने योग शिक्षक श्री विनोद कुमार रैगर को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद के संभाग प्रभारी केशव मोर, महासचिव नरेश चंद्र शर्मा, अध्यक्ष श्याम सुंदर, उपाध्यक्ष सूरजमल पोरवाल, संस्कृतिक सचिव कृष्णकांत आदि उपस्थित थे.