उदयपुर

पालीवाल गौरव : पाती लेखन में डॉ. ममता पानेरी सम्मानित

Paliwalwani
पालीवाल गौरव : पाती लेखन में डॉ. ममता पानेरी सम्मानित
पालीवाल गौरव : पाती लेखन में डॉ. ममता पानेरी सम्मानित

उदयपुर : त्रिनेत्र गणेश जी नगरी सवाई माधोपुर, राजस्थान में आज दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को अखिल भारतीय स्तर की पाती लेखन प्रतियोगिता के अंतर्गत उदयपुर की जानी मानी साहित्यकार, कवयित्री डॉ. ममता पानेरी पति डॉ. सुरेन्द्र पालीवाल को सम्मानित किया गया. उन्हें यह सम्मान सवाई माधोपुर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह जी नेगी द्वारा चलाई गई, अखिल भारतीय स्तर की पाती लेखन मुहिम में ‘माटी की पाती मेरे नाम’ पाती लेखन प्रतियोगिता में चयन के आधार पर प्रदान किया गया. 

ज्ञातव्य है कि डॉ. ममता पानेरी को पूर्व में भी कई संस्थाओं द्वारा हिंदी साहित्य में विशिष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया जा चुका हैं. आप डॉ. ममता पानेरी वर्तमान में जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय), उदयपुर, राजस्थान में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर श्री सुरेश कुमार ओला, विशिष्ट अतिथि के रूप में सवाई माधोपुर के उप जिला कलेक्टर श्री कपिल शर्मा, चोथ का बरवाड़ा के उप जिला कलेक्टर श्री उपेन्द्र शर्मा, प्रतिष्ठित साहित्यकार श्री अखिलेश पालरिया, साहित्य मर्मज्ञ डॉ. मीना जी सिरोला आदि मौजूद थे.  

कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर से डाक विभाग की प्रवर अधीक्षक डॉ प्रियंका गुप्ता जी ने की. इस अवसर पर ‘माटी की पुकार’, ‘स्मृतियों के झरोखे से’,‘जनक नंदिनी’,‘कोरा कागज़’ ‘मन परिन्दा’ आदि पुस्तकों का विमोचन भी किया गया. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News