उदयपुर
काल भैरव मंदिर डबोक में हुआ शस्त्र पूजन के साथ हवन : देशवासियों की खुशहाली के लिए कामना की
योगेश कुमार मेनारिया-एच आर पालीवालडबोक । काल भैरव मंदिर परिसर पर हवन-पूजन एवं शस्त्र पुजन आयोजित किया गया। काल भैरव मंदिर पर नवमी एवं विजयादशमी के उपलक्ष्य में हवन-पूजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए श्रद्वालुजनों ने श्रद्वा पूर्वक कर देशवासियों की खुशहाली की कामना की। तत्पश्चात काल भैरव के समक्ष महाकाली और अपराजिता के आह्वान के साथ मंदिर के प्रधान सेवक काल भैरव मंदिर डबोक श्री राजकुमार पालीवाल ने शस्त्र-पूजन किया। काल भैरव को खीर-पुरी, मिठाई एवं फलो का भोग लगाया गया। काल भैरव मंदिर मंडल अध्यक्ष श्री कुणाल पालीवाल ने आगंतुकों का स्वागत किया। मंदिर संरक्षक लीलाधर पालीवाल की ओर से आगंतुको को भोजन प्रसाद वितरण करवाया गया। उक्त जानकारी प्रधान सेवक काल भैरव मंदिर डबोक के श्री राजकुमार पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-योगेश कुमार मेनारिया-एच आर पालीवाल...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406