उदयपुर

दीपावली के त्यौहार पर मिट्टी के बने दीयों को प्रोत्साहन : मिट्टी के दीये ही खरीदे

Paliwalwani
दीपावली के त्यौहार पर मिट्टी के बने दीयों को प्रोत्साहन : मिट्टी के दीये ही खरीदे
दीपावली के त्यौहार पर मिट्टी के बने दीयों को प्रोत्साहन : मिट्टी के दीये ही खरीदे

प्रतापगढ़ : दीपावली के त्यौहार पर मिट्टी के बने दीयों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. नगरी निकाय एवं ग्राम पंचायत क्षेत्रों में विक्रय हेतु लाने पर किसी भी प्रकार की वसूली नहीं की जाएगी. जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है. जारी आदेश में उन्होंने बताया कि दीपावली के त्यौहार को देखते हुए कुम्हार एवं जिले के ग्रामीणों द्वारा मिट्टी के दीये बनाए जाते हैं तथा मिट्टी के दीयों को दीपावली के त्यौहार पर विक्रय हेतु लाया जाता है. उन्होंने बताया कि मिट्टी के बने दीयों को बढ़ावा दिया जाने के निर्देश हैं और मिट्टी के बने दियों को विक्रय करने के लिए बाजार में आने वाले कुम्हारों एवं ग्रामीणों आदि को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो, इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जाए. उन्होंने बताया कि जिले के नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत क्षेत्रों में इनसे किसी भी प्रकार की वसूली नहीं की जाए. साथ ही मिट्टी के दीयों के उपयोग को प्रोत्साहन के लिए समस्त राजकीय कर्मचारी अपना पूर्ण योगदान दें एवं आमजन को जागरूक कर इनके अधिकाधिक उपयोग के लिए प्रोत्साहित करें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News