उदयपुर
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती धापू बाई जोशी का निधन
paliwalwaniओरड़ी :
अत्यंत दुख के साथ सुचित किया जाता है कि श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती धापुबाई पति छगनलाल जोशी (ग्राम. ओरड़ी) का कल दिनांक 11 मार्च 2024 सोमवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 12 मार्च 2024 मंगलवार को सुबह निज निवास ग्राम. ओरड़ी से ओरड़ी मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न होगा. आप सर्वश्री मांगीलाल जोशी, गोपाल जोशी की पूजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री रमेश जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.