उदयपुर

नाकोड़ा जी दर्शन जाते समय कार टैंकर से टकराई : ताल के पिता-पुत्र सहित तीन की मौत

जगदीश राठौर
नाकोड़ा जी दर्शन जाते समय कार टैंकर से टकराई : ताल के पिता-पुत्र सहित तीन की मौत
नाकोड़ा जी दर्शन जाते समय कार टैंकर से टकराई : ताल के पिता-पुत्र सहित तीन की मौत

● उदयपुर-चित्तौडग़ढ़ हाइवे : कीर की चौकी के पास हुआ हादसा

वल्लभनगर. उदयपुर-चित्तौडग़ढ़ हाइवे पर कीर की चौकी के पास शुक्रवार शाम कार के आगे चल रहे टैंकर के पीछे टकरा गई. हादसे में एक बच्चे सहित तीन की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए. हादसे में हताहत लोग मध्यप्रदेश में रतलाम जिले के ताल निवासी होकर आपस में रिश्तेदार है, जो नाकोड़ा जी दर्शन के लिए जा रहे थे. वल्लभनगर थानाधिकारी श्यामसिंह रत्नू ने बताया कि चार दोस्त समूह बनाकर नाकोड़ा जी दर्शन के लिए निकले थे, जो हादसे का शिकार हुए. मध्यप्रदेश में रतलाम जिले के ताल निवासी मयंक (32) पुत्र मोहनलाल आंचलिया, भव्य (8) पुत्र मयंक आंचलिया और विपुल (40) पुत्र विरेंद्र धाकड़ की मौत हो गई, जबकि शरद पुत्र प्रकाश आंचलिया और कमल पुत्र सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गए. मयंक आंचलिया और विपुल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि भव्य की मौत उदयपुर में उपचार के दौरान हुई. घायलों को उदयपुर के निजी अस्पताल में पहुंचाया गया. मौके पर दम तोडऩे वाले मंयक आंचलिया और विपुल धाकड़ के शव वल्लभनगर स्थित मुर्दाघर में रखवाया गया हैं, जिसका पोस्टमार्टम आज शनिवार को सुबह उदयपुर में होगा.

ये खबर भी पढ़े : डिजिटल करंसी लाने की तैयारी में रिजर्व बैंक : होलसेल और रिटेल क्षेत्रों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर होगा लागू

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News