उदयपुर
महाराणा प्रताप जयंती पर 13 जून को भाव्यांजली वार्ता एवं 12 को गूगल मीट पर ऑन लाइन संवाद कार्यक्रम
पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क
उदयपुर. महाराणा प्रताप जयंती पर 13 जून को भाव्यांजली वार्ता एवं संवाद कार्यक्रम ऑन लाइन गूगल मीट पर दिनांक 12 जून 2021 प्रात : 11 से 1 बजे तक मुख्य वक्ता डॉ चन्द्रशेखर शर्मा इतिहासकार, प्रोफेसर मीरा कन्या महाविद्यालय उदयपुर, वार्ताकार श्री नारायण उपाध्याय इतिहासविद महाराणा प्रताप विजय स्मारक संस्थान, दिवेर राजसमंद, श्री श्याम सिंह राजपुरोहित, उप निदेशक (नेहरू युवा संगठन युवा मामले एव खेल मंत्रालय भारत सरकार) यूथ होस्टल उदयपुर राजस्थान, विचार दृ मंथन श्री रणवीर सिंह जोलावास शिक्षाविद, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मेवाड़ उदयपुर (PPT माध्यम से मेवाड़ में आयोज्य प्रताप सप्ताह के संदर्भ में) आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में जुड़ कर कार्यक्रम को सफल बनावें. उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजन श्री मुकेश पालीवाल (राही) एसोसिएट प्रोफ़ेसर RSCERT उदयपुर, श्री गिरीश दवे-पत्रकार खमनोर, हल्दीघाटी, डॉ अचल सनाढ्य-नाथद्वारा, एवं सहभागित्व संस्थाए : जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल खमंनोर, महाराणा प्रताप संग्रहलय हल्दीघाटी, मेवाड़ युवा मंडल कुंभलगढ़, विजय प्रताप नवयुवक मंडल दिवेर, क्षत्रिय महासभा उदयपुर, नेहरू युवा केन्द्र राजसमंद, उदयपुर राजस्थान, प्रताप सेना मेवाड़, पत्रकार मंच मीडिया प्रकोष्ठ हल्दीघाटी हैं.
● महाराणा प्रताप जयंती 2021-प्रताप जयंती पर भाव्यांजली वार्ता एवं संवाद कार्यक्रम-दिनांक 12 जून 2021 प्रात : 11 से 1 तक
● Saturday, June 12 · 11 : 00 am – 1:00pm
● Google Meet joining info
● Video call link: https://meet.google.com/bjq-rvzu-cro
● ऑन लाइन गूगल मीट का लिंक
https://meet.google.com/bjq-rvzu-cro
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️