उदयपुर

डॉ. प्रदीप कुमावत को भारत गौरव अवार्ड और नेशनल सोशल वर्कर एक्सीलेंस अवार्ड

Paliwalwani
डॉ. प्रदीप कुमावत को भारत गौरव अवार्ड और नेशनल सोशल वर्कर एक्सीलेंस अवार्ड
डॉ. प्रदीप कुमावत को भारत गौरव अवार्ड और नेशनल सोशल वर्कर एक्सीलेंस अवार्ड

उदयपुर : (चंद्र शेखर मेहता)

प्रखर समाजसेवी, आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत (डी लीट) को समाजसेवा में श्रेष्ठ कार्यों के साथ-साथ शिक्षा में किए जा रहे, विभिन्न नवाचार के प्रयोग तथा जन सामान्य की स्वास्थ्य की दृष्टि से लाफ्टर योगा जैसे वैश्विक प्रयोग के माध्यम से जिस प्रकार से समाज में एक अलग पहचान बनाई, उसके लिए Iconic achievers council द्वारा भारत गौरव अवार्ड प्रदान किया गया. सचिव डी के रावत ने पालीवाल वाणी को बताया कि डॉ प्रदीप कुमावत के योगदान को देखते हुए यह अवार्ड प्रदान किया गय. 

नेशनल सोशल वर्कर एक्सीलेंस अवार्ड

शांति निर्माण, सामाजिक कल्याण गतिविधियों के माध्यम से मानवता की सेवा करने के लिए डॉ प्रदीप कुमावत को डॉ. बीआर अंबेडकर चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नेशनल सोशल वर्कर एक्सीलेंस अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया.

इस के लिए प्रतिभा संस्था के अध्यक्ष श्री चद्र शेखर मेहता ने कहा कि 40 वर्षों से नर सेवा को नारायण सेवा मानते हुए लगातार सेवा की गई, जो पूरे राजस्थान में सराहनीय हैं. 

आलोक संस्थान

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News