उदयपुर

राजराजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को लेकर उदयपुर में सर्वब्राह्मण समाज के साथ सामूहिक बैठक संपन्न

paliwalwani
राजराजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को लेकर उदयपुर में सर्वब्राह्मण समाज के साथ सामूहिक बैठक संपन्न
राजराजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव को लेकर उदयपुर में सर्वब्राह्मण समाज के साथ सामूहिक बैठक संपन्न

पाँच दिवसीय कार्यक्रम हेतु कार्यालय का उदघाटन 

उदयपुर. राजराजेश्वर भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में उदयपुर में आयोजित होने वाले पाँच दिवसीय कार्यक्रम को सुव्यवस्थित, सफल एवं भव्य बनाने हेतु उदयपुर के सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष, महामंत्री, प्रतिनिधियों एवं विप्र फाउण्डेशन के पदाधिकारियों की सामूहिक बैठक सूरजपोल स्थित निम्बार्क कॉलेज के द्वारिकाधीश सभागार में आयोजित की गई.

24 श्रेणी पालीवाल समाज के सेवाभावी एवं विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश संगठन मंत्री व उदयपुर जिला प्रभारी श्री राजेश जी पालीवाल उदयपुर ने पालीवाल वाणी को बताया कि विप्र फाउण्डेशन जोन-1ए के प्रदेश अध्यक्ष के.के. शर्मा जी ने समाजों के अध्यक्ष, महामंत्री, उपाध्यक्ष व सम्मिलित अन्य प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुये सभी से शोभायात्रा मार्ग में स्वागत द्वार, शीतलपेय की व्यवस्था एवं सामाजिक या धार्मिक झाँकियों को सम्मिलित करने हेतु आहवान किया.

विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष नरेन्द्र जी पालीवाल ने 08 मई 2024 को एम.बी.कॉलेज इंडोर स्टेडियम में आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को विशाल व भव्य बनाने हेतु युवाओं से अधिकाधिक भागीदारी तथा 10 मई 2024 को होने वाली शोभायात्रा में अधिक से अधिक झाँकियों व दुपहिया वाहनों के साथ सम्मिलित होने हेतु आहवान किया.

शोभायात्रा में विभिन्न ब्राह्मण समाजों की ओर से धार्मिक या सामाजिक झाँकिया सम्मिलित करने एवं स्वागत काउन्टर की व्यवस्था करने पर प्रत्येक समाज या संस्था को धर्मसभा के दौरान स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया जायेगा. बैठक के दौरान मेनारिया ग्राम सभा पानेरियों की मादडी के नव निर्वाचित अध्यक्ष बद्रीलाल जी कचरावत, महामंत्री किशन लाल जी मेनारिया व कोषाध्यक्ष कैलाश जी मेनारिया को बधाई देते हुये उपरणा पहनाकर सम्मान किया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मावली पूर्व विधायक एवं विप्र फाउण्डेशन के राष्ट्रीय संरक्षक धर्मनारायण जी जोशी थे साथ ही विफा प्रदेश महामंत्री लक्ष्मीकान्त जी जोशी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र जी पालीवाल, ViCCI उदयपुर चैप्टर पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण जी मेनारिया, उदयपुर जिलाध्यक्ष हिम्मत जी नागदा, उदयपुर शहर अध्यक्ष मगन जी जोशी, युवा प्रकोष्ठ प्रदेश संगठन मंत्री व उदयपुर जिला प्रभारी राजेश जी पालीवाल, राजकीय सेवारत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आदित्य जी पाण्डे, राजकीय सेवारत महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष अर्चना जी श्रीमाली, देहात महिला अध्यक्ष चित्रा जी मेनारिया, मंजू जी त्रिपाठी, संगीता जी व्यास, मीना जी पालीवाल, शिव कुमार जी शर्मा, गणेश जी नागदा, नीरज जी नागदा, सुनील जी पालीवाल, दिनेश जी चौबीसा, सुनील जी शर्मा, एडवोकेट श्रीराम जी शाकद्वीपीय, लोकेश जी मेनारिया, तिलक जी मेनारिया, मोहन जी मेनारिया, हेम प्रकाश जी शर्मा, अश्विनी जी चौबे, संत कुमार जी शर्मा, मुनेश जी शर्मा, राहुल जी शर्मा आदि सहित कई गणमान्य व पदाधिकारी उपस्थित रहे.

बैठक में उपस्थित सभी समाजजनों ने अपनी सहभागिता देने का आश्वासन दिया. बैठक में विभिन्न ब्राह्मण समाज से बद्रीलाल जी मेनारिया, भँवर जी हीरावत, नरेन्द्र जी पालीवाल, हरीश जी आर्य, गणेश जी नागदा, विजय जी सारस्वत, इन्द्रा जी शर्मा, हरीश जी शर्मा, हरिशंकर जी तिवारी, हेमंत जी त्रिवेदी, मीठालाल जी औदिच्य, हिम्मतलाल जी नागदा, रविशंकर जी मेनारिया आदि ने अपने विचार व सुझाव व्यक्त किये. बैठक के समापन के पश्चात सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की.

राजेश पुरोहित

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News