राजसमन्द
बीएन पीजी गल्र्स कॉलेज में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
सुरेश भाट्राजसमंद। बीएन पीजी गल्र्स कॉलेज में बुधवार को गृह विज्ञान विभाग द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ. अपर्णा शर्मा ने बताया कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्राओं को कला के प्रति रूजान को प्रोत्साहन मिलता है। गृह विज्ञान व्याख्याता कल्पा जोशी ने बताया कि प्रतियोगिता में 15 छात्राओं ने भाग लिया जिसमें प्रथम लविना शर्मा, द्वितीय पूजा सोनी तथा निकिता रानी वैरागी रही। प्रतियोगिता में निर्णायकगण डॉ. संगीता मालपानी, विनिता पालीवाल तथा डॉ. ललिता राठौड़ थे।
सुरेश भाट्