इंदौर
महावर कोली समाज वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान : 22 नवम्बर को झलकारी जयंती एवं 22 फरवरी को युवक-युवती परिचय सम्मेलन होगा
paliwalwani
युवक-युवति परिचय सम्मेलन का पहला निमंत्रण औंकारजी को देने पहुंचे 50 से अधिक कोली समाजबंधु
इन्दौर. कोली समाज में विवाह योग्य युवक-युवतियों के रिस्ते तलासने में उनके माता - पिता का भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में महावर विचार मंच एवं महावर कोली समाज वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान 15 साल बाद फिर युवक-युवती परिचय सम्मेलन 22 फरवरी 2026 को होगा.
सम्मेलन का प्रथम निमंत्रण कोली समाज के जन्मदाता एवं अयोध्या के प्रथम चक्रवृति सम्राट राजा मान्धाता की घोर तपस्या से स्वयं विंध्याचल पर्वत पर बसे औंकार जी महाराज को देने हेतु महावर कोली समाज के 65 समाजबंधु ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग पहुंचे।
महावर विचार मंच के संयोजक नंदराम मेहर एवं महावर कोली समाज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली ने बताया कि पिछले दिनों कोली समाज के दीपावली मिलन समारोह में महावर कोली समाज के समाजबंधुओं ने संगठनात्मक मजबूती के संकल्प के साथ समाजोत्थान के क्षेत्र में युवक-युवति परिचय सम्मेलन एवं वीरांगना झलकारी जयंती सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया था, इसकी शुरुआत कोली समाज के जन्मदाता एवं अयोध्या के प्रथम चक्रवृति सम्राट राजा मान्धाता की घोर तपस्या से विराजित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन से करने के निर्णय के अनुसार मंगलवार की सुबह महावर विचार मंच के संयोजक नंदराम मेहर एवं महावर कोली समाज वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष प्रकाश महावर कोली के नेतृत्व में 65 समाजबंधु अन्नपूर्णा रोड़ स्थित वीरांगना झलकारी बाई चौराहा, महावर नगर से 9 चार पहिया वाहनों में ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के लिए रवाना हुए।
ओंकारेश्वर पहुंचकर समाजबंधु ने औंकार जी के दर्शन के परिचय सम्मेलन का प्रथम निमंत्रण भी दिया। पश्चात ओंकारेश्वर स्थित नागर घाट पर सभी समाजबंधुओं की बैठक हुई, जिसमें 22 फरवरी 2026 को आयोजित होने वाले युवक-युवती परिचय सम्मेलन की रुपरेखा तय की गई तथा 22 नवम्बर 2025 को झलकारी जयंती कार्यक्रम महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा घोषित वीरांगना झलकारी बाई चौराहा, दशहरा मैदान पर झलकारी बाई की प्रतिकात्मक घोड़े पर सवार प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम के साथ विचार गोष्ठी एवं वरिष्ठ समाजसेवियों का सम्मान किया जाएगा।
दर्शनार्थ हेतु जाने वालों में मुख्य रुप से रामचंद्र बिंदौरिया, पन्नालाल तोनगर, देवदास पेड़वा, माखनलाल वर्मा, गिरधारी सिंदेल, पिंटू बोरिया, सीताराम खंडेलवाल, गजानंद मेहर, कर्नल मेहर, कालू पहलवान, आदित्य मेहर, रघुनाथ मुंगलवाल, पूनम महावर, उमेश बघेल, आदित्य मेहर, कमलेश टाटवाल, मोनू भामोरिया, मुकेश भरतोनिया, कौशल पेड़वा, किशोर मेहर, बंटी मेहर, अजय मालवीय आदि शामिल थे।





