राजस्थान

श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद राय टाक ने बजट घोषणा 2025–26 को लेकर प्रेस वार्ता

चंद्र शेखर मेहता
श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद राय टाक ने बजट घोषणा 2025–26 को लेकर प्रेस वार्ता
श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद राय टाक ने बजट घोषणा 2025–26 को लेकर प्रेस वार्ता

चंद्र शेखर मेहता

प्रतापगढ़. श्रीयादे माटी कला बोर्ड अध्यक्ष एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रहलाद राय टाक ने बजट घोषणा 2025–26 को लेकर प्रेस वार्ता ली। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में पिछले एक वर्ष में राजस्थान को अग्रणी प्रदेश बनाने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा अनेक नीतिगत लोक कल्याणकारी फैसलें लिए गए है। 2025–26 में "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" की संकल्पसिद्धि के अनुरूप प्रदेश हेतु कई घोषणाएं की गई है।

● युवाओं को अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से सरकारी विभागों एवं राजकीय उपक्रमों में आगामी वर्ष एक लाख 25 हजार (एक लाख पच्चीस हजार) पदों पर भर्तियाँ करने की घोषणा की है। साथ ही, रोजगार मेलों के आयोजन, कैंपस इंटरव्यू  तथा नये निवेश में स्थानीय युवाओं के रोजगार को प्रोत्साहन देते हुए निजी क्षेत्र में भी आगामी वर्ष एक लाख 50 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।

● आगामी वर्ष 20 लाख घरों में कनेक्शन  दिये जाने के साथ ही, प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल सुविधा हेतु 425 करोड़ (चार सौ पच्चीस करोड़) रुपये से अधिक की लागत से विभिन्न कार्य करवाये जायेंगे। 

● प्रदेशवासियों को आने वाली ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट का सामना न करना पड़े इस दृष्टि से आगामी वर्ष एक हजार ट्यूबवेल्स  व एक हजार 500 हैंडपंप लगाने की घोषणा की है।

● आगामी वर्ष में स्टेट हाइवेज, बाईपास रोड्स, फ्लाईओवर , एलिवेटेड रोड, ब्रिज आदि के निर्माण, रिपेयर तथा उन्नयन के 5 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत के कार्य करवाए जायेंगे।

● प्रत्येक जिले को अलग पहचान दिलाने की दृष्टि से प्रारम्भ की गई 'पंचगौरव योजना' को गति देने के लिए आगामी वर्ष 550 करोड़ (पांच सौ पचास करोड़) रुपये के कार्य करवाये जायेंगे ताकि प्रत्येक जिले में विकास सुनिश्चित हो।

● आमजन की निःशुल्क जाँच एवं दवा हेतु 3 हजार 500 करोड़ रुपये का 'MAA(मा) कोष' गठित किया जाएगा।

● मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के लाभान्वितों के घर पर नि:शुल्क सोलर प्लांट लगाकर 150 यूनिट प्रतिमाह नि:शुल्क दी जाएगी ।

● मनरेगा के अंतर्गत 3 हज़ार 400 लाख मानव दिवसों का सृजन किया जाएगा।

● 6 हज़ार वरिष्ठ जनों को हवाई मार्ग से तथा पचास हज़ार को ए.सी. ट्रेन से तीर्थ यात्रा करवाई जायेगी। 

● राज्य को 2047 तक विकसित बनाने का लक्ष्य देश की आधी आबादी यानी महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है, इसी के मद्देनज़र बजट में महिलाओं को भी अनेक सौगातें दी है जैसे 20 लाख से अधिक महिलाओं को लखपति दीदी की श्रेणी में लाने का लक्ष्य रखा गया है, गर्भवती महिलाओ के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण न्यूट्री किट योजना की शुरुआत करने की घोषणा भी की गई है।  

● इसी के साथ ही विभिन्न वर्गों के पात्र को देय पेंशन बढाकर एक हज़ार 250 प्रतिमाह करने की घोषणा की गई है।

● 70 वर्ष आयु से अधिक के वृद्धजनों को आवश्यकतानुसार घर पर ही नि:शुल्क दवा उपलब्ध करवाई जायेगी। 

● मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना में श्रेणीवार बीमित पशुओं की संख्या दोगुनी करने की घोषणा की गई है।    

● राज्य सरकार प्रदेश में आधारभूत सुविधाओं शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, सिचाईं, विद्युत, सड़क सुविधाओं के विस्तार  को लेकर प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में स्वास्थ्य शिविर लगाकर ई हेल्थ रिकॉर्ड बनाने के कार्य के प्रथम चरण को माह जून, 2025 तक पूर्णकर आगामी वर्ष में राज्य में टाइप 1, डायबिटीज़ से पीड़ित मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की दृष्टि से बजट में समस्त जिला चिकित्सालयों में डायबिटिक क्लीनिक स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। साथ ही प्रदेश में हीमोडायलिसिस सुविधा का विस्तार करने के लिए समस्त जिला चिकित्सालयों में 10 बेड्स इस हेतु उपलब्ध करवाये जाएंगे।

● श्रीअन्न के उत्पाद आमजन को आसानी से उपलब्ध करवाने एवं प्रचलन में लाने हेतु प्रत्येक जिले में प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर मिलेट्स उत्पाद आउटलेट्स खोले जायेंगे।

● समस्त जिला मुख्यालायों पर वेस्ट टू वेल्थ पार्क  स्थापित किये जायेगें। 

● बजट में विभिन्न गंभीर एवं असाध्य रोगों के उपचार के लिए डे केयर सेंटर भी समस्त जिला चिकित्सालयों में प्रारम्भ किया जाना प्रस्तावित हैं।

● प्रदेश में अनुसूचित जनजाति तथा अनुसूचित जाति कल्याण के साथ ही विशेष रूप से जनजातीय उपयोजना क्षेत्र तथा अनुसूचित जाति की बसावटों के निवासियों को आधारभूत सुविधायें उपलब्ध करवाने की दृष्टि से SCSP एवं TSP Funds की राशि को आगामी वर्ष बढ़ाते हुए एक हजार 750 करोड़ (एक हजार सात सौ पचास करोड़) रुपये किये जाने की घोषणा की गई है।

● आप सभी पत्रकार बंधु समाज के सभी लोगों के विचारों को व्यक्त करने का सशक्त माध्यम है। आप सरकार और आमजन के बीच एक कड़ी के रूप में कार्य करते है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है। राज्य सरकार द्वारा आपके राज्य के विकास में योगदान को देखते हुए पत्रकार कल्याण हेतु देय अधिकतम 1 लाख रुपये की राशि को बढ़ाकर 3 लाख रुपये तक करने की घोषणा इस बजट में की गई है। इसके साथ ही पत्रकार साथियों को क्षेत्र में एक्सपोजर टूर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। 

 प्रतापगढ़ जिले को इस बजट में दी गई सौगातें के बारे में बताते हुए कहा की :

• राज्य के आदिवासी बाहुल्य जिलों में पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए यहां स्थित ऐतिहासिक, धार्मिक तथा इको ट्यूरिज़्म साइट्स त्रिपुरा सुंदरी, मानगढ़धाम, बेणेश्वरधाम, सीतामाता अभ्यारण्य, ऋषभदेव, गौतमेश्वर मंदिर, मातृ कुण्डिया आदि को सम्मिलित करते हुए 100 करोड़ रुपये व्यय कर "ट्राइबल टूरिस्ट सर्किट" विकसित किया जायेगा।

● क्षेत्र के लोगों की आवश्यकताओं को समझते हुए विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ और घाटोल में  20 करोड़ रुपये की लागत से 17 किलोमीटर की अरनोद-गौतमेश्वर-सालमगढ़-बडीघण्टाली-पीपलखूंट-दानपुर-माही डेम सड़क का निर्माण कार्य करवाया जायेगा, जिससे आवागमन सुगम और बेहतर होगा।

● विधानसभा क्षेत्र धरियावद में 40 करोड़ रुपये की लागत से 37 किलोमीटर के लसाड़िया से फिला, शेषपुर मोड़ से धोला गिरखेड़ा महादेवजी तक सड़क का डामरीकरण का कार्य करवाया जायेगा।

● प्रतापगढ़ (निम्बाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र) में 2 करोड़ 36 लाख रुपये की लागत से 3 किलोमीटर के छोटीसादड़ी से गणेशपुरा रोड वाया कण्डेला मार्ग सड़क का निर्माण करवाया जायेगा। जिससे जिले को कनेक्टिविटी बेहतर होगी और क्षेत्र का समग्र विकास सुनिश्चित होगा।

● इसी के साथ प्रदेश में 105 करोड़ रुपये की लागत से 29 हवाईपट्टियों की मरम्मत, रख रखाव एवं उन्नयन कर चरणबद्ध रूप से बड़े हवाई जहाज उतरने के योग्य बनाए जाने की घोषणा की गई है जिसमें प्रतापगढ़ जिला भी शामिल है। 

● प्रतापगढ़ में फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन की स्थापना की जायेगी।

● माननीय मुख्यमंत्री महोदय को पता है कि राज्य को 2047 तक विकसित बनाने का लक्ष्य युवाओं की सक्रिय भागीदारी के बिना संभव नहीं है। क्षेत्र की जनता की मांग के अनुरूप धरियावद में खेल स्टेडियम बनाया जायेगा, जिससे जनजाति क्षेत्र के युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। साथ ही आईटीआई प्रतापगढ़ में मैकेनिक, इलेक्ट्रिक व्हीकल के  नवीन ट्रेड्स प्रारंभ किए जाएंगे। 

● प्रतापगढ़ में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत विशेष न्यायालय की स्थापना की जाएगी।

● राज्य में 500 करोड़ रुपये की लागत 100 एनिकटों के निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य करवाये जायेंगे। जिसमें प्रतापगढ़ विधानसभा क्षेत्र के चौरायता में एनिकट कार्य शामिल है।

● बड़ीसादडी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापगढ़ के धमोतर के खैरियादो बांध का निर्माण करवाया जायेगा। 

 

उन्होंने बताया की गत वर्ष के राज्य बजट 2024–25 में किये गये अधिकांश प्रावधानो को प्रक्रियानुसार समयबद्ध रूप से मूर्तरूप दिया, उन्होंने कहा की 

 

● गत वर्ष बजट 2024 25 में की गई अधिकाँश घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए हर संभव प्रयास किए हैं, मैं आपको बताना चाहूंगा कि गत बजट में सुहागपूरा में  132  केवी निर्माण कार्य करवाए जाने की घोषणा की गई थी जिसके लिए भूमि का आवंटन किया जा चुका है ।  

● इसी के साथ ही चार करोड़ रूपए की लागत से प्रतापगढ़ के पश्चिमी भाग में बाईपास चित्तोडगढ़ रोड से धरियावद रोड होते हुए  बांसवाडा रोड तक अर्धचन्द्राकार रिंग रोड प्रतापगढ़ के लिए डीपीआर का कार्य प्रगतिरत है। 

● इसी के साथ ही 5 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से नौ कि.मी. के धमोतर, बोरी , भुवासिया गादोला रोड के निर्माण कार्य की घोषणा की गई थी, जिसके  लिए कार्यादेश जारी किया जा चुका है ।

● मैं आपको बताना चाहूंगा कि हमारी सरकार ने जो घोषणाएं की है उन्हें हमने धरातल पर उतारने का कार्य भी बखूबी रूप से किया है। 3 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से भचुंडला, चकुंडला, जीरावता मीरावता मध्य प्रदेश सीमा तक 6.5 किमी. के सड़क का निर्माण कार्य करवाए जाने की घोषणा गत बजट में की गई थी जिसका कार्य प्रारंभ किया जा चुका है इसी के साथ ही 18 करोड रुपए की लागत से पीपलखूंट से केला मेला सड़क का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है ।

● 3 हज़ार 530 करोड रुपए की लागत से जाखम बांध आधारित वृहद पेयजल परियोजना की घोषणा की गई थी।  इसके अंतर्गत कार्यदेश जारी होने के पश्चात कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

● धरियावद–प्रतापगढ़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उप–जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नयन की घोषणा की गई थी जिसके तहत भूखंड आवंटन किया जा चुका है। प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है।

● सुहागपुरा प्रतापगढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नयन की घोषणा के अंतर्गत भूमि आवंटन किया जा चुका है। प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है।

● चुपना प्रतापगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन किया जा चुका है। प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है।

● प्रतापगढ़ में ट्रॉमा सेंटर के लिए प्रस्ताव भिजवाया जा चुका है।

● प्रदेश में संस्कृत शिक्षा के प्रोत्साहन एवं विस्तार हेतु भवन विहीन 20 संस्कृत महाविद्यालय हेतु भवन निर्माण करवाने की घोषणा की गई थी। जिसमें प्रतापगढ़ जिले में संस्कृत महाविद्यालय हेतु धरियावद रोड पर भूमि आवंटन किया जा चुका है। वर्तमान में संस्कृत महाविद्यालय बनेडिया खुर्द में संचालित है।

● उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अरनोद में महाविद्यालय स्थापना की घोषणा के अंतर्गत भूमि आवंटन किया जा चुका है। वर्तमान में यह संचालित है।

उन्होंने कहा की गत बजट में की गई घोषणाओं को हमने क्रियान्वित किया है और शेष घोषणाओं जो की  विभिन्न स्तरों पर प्रक्रियाधीन है, जल्द पूर्ण किया जाएगा। 

उन्होंने कहा की आने वाले समय में  हम बजट 2025–26 में की गई घोषणाओं को नियमानुसार जल्द से जल्द मूर्तरूप देंगे। उन्होंने यह भी कहा की माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नेतृत्व में राजस्थान हर क्षेत्र में अग्रणी प्रदेश बनेगा और 'अमृत कालखंड-विकसित राजस्थान 2047' का सपना साकार होगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News