Saturday, 02 August 2025

आमेट

Amet News : प्रख्यात सूफ़ी संत हज़रत दीवाना शाह के 84 वें तीन दिवसीय उर्स का हुआ आगाज

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : प्रख्यात सूफ़ी संत हज़रत दीवाना शाह के 84 वें तीन दिवसीय उर्स का हुआ आगाज
Amet News : प्रख्यात सूफ़ी संत हज़रत दीवाना शाह के 84 वें तीन दिवसीय उर्स का हुआ आगाज

आमेट/कपासन. प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. के 84 वें तीन रोजा उर्स का हज़रत ख्वाज़ा गरीब नवाज़ र.अ. की छठी शरीफ की महफिल से हुआ आगाज़। हजारो लोगो ने की जुम्आ की नमाज़ अदा।

दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद अब्बास अशरफी के अनुसार बाबा हुजूर का 84वां तीन दिवसीय उर्स का आगाज 01 अगस्त, शुक्रवार प्रातः 09 बजे शाही महफिल खाने मे हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज र.अ. की छठी शरीफ की महफिल से हुवा। औलिया मस्जिद के पेश ईमाम मौलाना अंसारूल हक के तिलावते कलाम के बाद हाजी मोहम्मद सईद अंसारी की दीवाना मीलाद पार्टी ने महफिले मीलाद स.अ. व. पढी, सलातो सलाम व हाफिजो, कारी शाकीर अशरफी ने फातिहा पढ़ी।

इसके बाद राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश के 35 कव्वाल पार्टीयो ने बारी-बारी से सुफियाना कलाम पेश किए, प्रातः राज बैण्ड उदयपुर ने अपने अंदाज मे सलामी दी। शादियाने बजाये गये। भीलवाडा, गगरार, जावद व स्थानीय हुसैनी बैण्ड ने सलामी पेश की। उर्स शुरू होने के साथ ही जायरीन के दर्शन करने और चादर पेश करने का सिलसिला शुुरू हो गया। उर्स के दौरान दरगाह परिसर मे अस्थाई पुलिस चोकी, स्वास्थ्य विभाग की ओर से डिस्पेंसरी भी लगाई गई है।

पलिस प्रशासन की ओर से तीन थानो के थानाधिकारी सहित पुुलिस लाइन से भी जाप्ता तैनात किया गया है। फायर बिग्रेड की गाडी 24 घंण्टे तैनात रहेगी। मेला ग्राउण्ड मे 700 से उपर दुकाने, डोलर, झूला, चकरी आदि लग चूके है।

दरगाह वक्फ कमेटी की जानिब से 100 सिक्यूरिटी गार्ड, 150 स्वंय सेवक ने आस्ताना ए आलिया के अन्दर व बाहर अपनी सेवाऐ शुरू कर दी। लंगरखाना मे दोनो वक्त लंगर तकसीम होना शुरू हो गया है। पूरे दरगाह परिसर मे टेन्ट, लाईट, सजावट हो चूंकी है। जायरीने दीवाना के लिये छाया-पानी व अन्य सुविधाओं की माकूल व्यवस्था कर दी गई है।

दरगाह वक्फ कमेटी के सदर अनवर अहमद छीपा के अनुसार शनिवार बाद नमाजे़े ईशा के महफिले मीलाद के बाद कव्वाल हज़रात अपने-अपने कलाम पेश करेगे। रविवार प्रातः देग का खाना तकसीम होगा। 8 बजे कुल की महफिल शुरू होगी। जोहर की अजान से पहले कुल की फातिहा व छींटे के साथ ही उर्स सम्पन्न होगा। सोमवार को मुख्य मज़ार के पट आम जायरीन के दीदार हेतु खोले जायेगें।

गुरूवार सांयकाल चित्तौड़गढ़ जिला की ऐडिशनल एस.पी. सरिता सिंह ने पुरी दरगाह परिसर का अवलोकन कर दरगाह पदाधिकारियो को सुरक्षा हेतु दिशा निर्देश दिए। दरगाह वक्फ कमेटी के नायब सदर हाजी मुबारिक शैख, सदस्य सैयद अख्तर अली बुखारी, अशफाक तुर्किया, इरफान सिलावट, वाहिद अशरफी, असलम शैख ने स्वागत कर शाॅल ओढाकर श्रीफल भेंट किया। आस्ताना ए आलिया मे इस मौके पर डी.वाई.एस.पी. हरजी लाल यादव, सी.आई. रतन सिंह मौजूद थे।

  • M. Ajnabee, Kishan paliwal
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News