आमेट
Amet News : पीएम श्री राउमावि आमेट में ब्यूटी एंड वेलनेस ट्रेंड कार्यशाला का हुआ आयोजन
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य प्रकाश चन्द्र प्रजापत के निर्देशन में केरियर डे वर्कशॉप का आयोजन हुआ. व्यावसायिक शिक्षा के कौशल मित्र राखी आर्य प्राध्यापक ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा के तहत आज ब्यूटी एंड वैलनेस ट्रेड के अंतर्गत गेस्ट लेक्चरर का आयोजन किया गया.
इस वार्ता में वार्ताकार डॉ .इंद्रीका झाला ने मेडिकल में छात्र अपना कैरियर निर्माण कर सकते हैं, साथ ही आर्ट्स कॉमर्स और साइंस के बच्चे पैरामेडिकल जॉब्स को करियर के रूप में चयन कर सकते हैं. साथ ही स्क्रीन के टाइप और स्किन डिजीज के बारे में भी जानकारी प्रदान की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्राचार्य बाबुलाल सालवी ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राध्यापक जगदीश चन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा, राखी आर्य,, रेखा जीनगर, नवल सिंह, भगवती लाल धाभई, नीलम शर्मा, लक्ष्मण लाल गुर्जर, रामावतार सैनी, भैरुलाल जीनगर, मुकेश वैष्णव, मीरा सैनी, रौनक मेवाड़ा, कुलदीप सिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे. संचालन प्राध्यापक मनोज कुमार शर्मा ने किया.
● M. Ajnabee, Kishan paliwal





