Wednesday, 06 August 2025

इंदौर

indoremeripehchan : गो हत्या बंद करने हेतु गोमाता की रक्षार्थ हेतु हनुमानजी को राखी अर्पण कर प्रार्थना की

indoremeripehchan.in
indoremeripehchan : गो हत्या बंद करने हेतु गोमाता की रक्षार्थ हेतु हनुमानजी को राखी अर्पण कर प्रार्थना की
indoremeripehchan : गो हत्या बंद करने हेतु गोमाता की रक्षार्थ हेतु हनुमानजी को राखी अर्पण कर प्रार्थना की

इन्दौर. कामधेनु सेवा समिति इन्दौर ने रक्षाबंधन त्यौहार पर देश में गौहत्या का कलंक मिटाने, गोवंश की रक्षा, गो संवर्धन की प्रार्थना के श्रद्धाभाव से फूटी कोठी परिसर स्थित हनुमानजी मंदिर में हनुमानजी को रक्षा सुत्र वैदिक राखी भगवान के श्री चरणों में अर्पित की। यह जानकारी देते हुए समिति के राजेंद्र असावा व बुरहानुद्दीन शकरुवाला ने बताया कि सर्वदेवमय गोमाता हमारी संस्कृति व सनातन धर्म की पहचान है।

इसको अविलंब राष्ट्रीय प्राणी घोषित करने की मांग को लेकर हनुमानजी को रक्षासूत्र वैदिक राखी अर्पित की।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेडतवाल समाज अध्य्क्ष शक्तिनाथ गुप्ता एवं विशेष अतिथि समाजसेवी विष्णु मंडोवरा ने भी कहा कि देश में गो हत्या का कलंक खत्म हो इसके लिए सरकार को कड़ा कानून बनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर 

श्याम पोरवाल, लक्ष्मीनारायण मेडतवाल, राजेन्द्र मुंजे, सुधीर अग्रवाल, नवनीत लाहोटी, जयकिशन डागा, गोपालदास राठी, घनश्याम पोरवाल, वासुदेव सोलंकी, हरीश थोरात, निशिकांत मंडलोई सहित बड़ी संख्या में गोभक्त उपस्थित थे। मंदिर के पुजारी श्री संदीप जी पाराशर ने श्री हनुमानजी की पूजा अर्चना करवाई, हनुमान चालीसा का पाठ किया गया साथ ही हनुमानजी से प्रार्थना की गई के वो देश के सुत्रधारों,  जनप्रतिनिधियो, प्रशासनिक अधिकारीयो को बल, बुद्धि प्रदान करे जिससे गोमाता राष्ट्रमाता घोषित हो। गोमाता पर हो रहे अत्याचार व गौहत्या बंद हो। देश भर में गोमाता की रक्षा का नियम लागू कर गोमाता की रक्षा करे गो हत्या बंद हो।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News