Saturday, 02 August 2025

इंदौर

पालीवाल समाज इंदौर के मधुभाषी श्री शंकर जोशी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

paliwalwani
पालीवाल समाज इंदौर के मधुभाषी श्री शंकर जोशी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया
पालीवाल समाज इंदौर के मधुभाषी श्री शंकर जोशी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया

इंदौर. 

पालीवाल गौरव के विशेष सहयोगी एवं पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के लोकप्रिय समाजसेवी युवाओं में तरंग जगाने वाले, ऊर्जावान, मानव सेवा में सदा समर्पित, श्रेष्ठ सेवाभावी, हम सबके आदर्शवादी, मधुभाषी श्री शंकर जोशी (ग्राम. वीरधोलिया) का जन्मदिन महोत्सव उनके खास समर्थको ने पालीवाल समाज भवन, श्री चारभुजानाथ मंदिर परिसर में विराजमान प्रभु श्री संगमहेश्वर महादेव आयोजन के दौरान धूमधाम से मनाया गया. श्री शंकर जोशी के जन्मदिन पर उनके हितेषीयों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.  

श्री शंकर जोशी ने सुबह की दिनचर्या हनुमान मंदिर पर जाकर पूजा-अर्चना एवं वरिष्ठों का आशीर्वाद लेकर आफीस कार्य में लीन रहे. जन्म दिन पर बाबा महाकाल और परम पूजनीय गुरूदेव ने असीम कृपा बरसाई. आशीर्वाद स्वरूप माँ अन्नपूर्णा देवी, श्री चारभुजानाथ जी से भारतवर्ष में सुख शांति का पैगाम बना रहे, यही विनति करते हुए अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. 

इस मौके पर श्री शंकर जोशी ने पालीवाल वाणी के माध्यम से अपने प्रशांसकों का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए आभार व्यक्त किया. पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से हार्दिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं दी गई.

श्री शंकर जोशी के जन्मदिन के पवन अवसर पर सर्वश्री पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर के सचिव श्री ललित पालीवाल (ग्राम. भाणा), कैलाश पुरोहित, भोलीराम पुरोहित, प्रभुशंकर पालीवाल, सुरेश जोशी, मनोज जोशी (दरबार), पप्पू जोशी, हरीश जोशी, सुखलाल जोशी, वर्तमान कार्यकारिणी सदस्य वासुदेव पुरोहित, पप्पु जोशी, सुरज जोशी, महेश जोशी, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौंर के कोषमंत्री शिवलाल पालीवाल, भंडार मंत्री धर्मनारायण पुरोहित, जमनालाल व्यास, मुकेश जोशी, ओम जोशी, सांई ज्योति फाउंडेशन इंदौर, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंडल, सांई भक्त श्री राजेन्द्र जोशी, राजु जोशी (भाजपा नेता), राज व्यास, राधेश्याम व्यास, प्रेमशंकर बागोरा, लोकेश मेहता, राजेश जोशी, मुकेश उपाध्याध्य, सुरेश दवे, कैलाश दवे, पुलकित पुरोहित, अनील बागोरा, सुनील पालीवाल, ललित पुरोहित, घनश्याम व्यास, महेश जोशी, कैलाश पालीवाल, पुष्पेन्द्र पालीवाल, विनोद जोशी, शशिकांत बागोरा, शांतिलाल जोशी (गांवगुडा), आयुष पालीवाल, अखिलेश जोशी, राजेश पुरोहित, ललीत पुरोहित (दुबई), प्रेम बागोरा, अतुल जोशी, दिनेश जोशी, पालीवाल शिक्षा एंव विकास समिति उपाध्यक्ष प्रतापमल जोशी, उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मीनारायण व्यास, सचिव श्री हरलाल पालीवाल, सतीश जोशी तथा मुकेश उपाध्याध्य मित्र मंडल, संस्था ब्राह्मण परिवार, पालीवाल वाणी समाचार पत्र, पालीवाल गौरव, पालीवाल सखी, पालीवाल दिशा, पालीवाल किरण, पालीवाल न्यूज मीडिया समूह की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी गई.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News