अन्य ख़बरे
उत्तराखंड में भारी बारिश से हाहाकार! केदारनाथ यात्रा अस्थाई रूप से रोकी गई, श्रद्धालुओं से अपील- सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें
paliwalwani
Kedarnath Yatra Suspended
उत्तराखंड.
उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। खराब मौसम और लगातार बारिश के कारण रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ धाम की यात्रा पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी गई है। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से यह निर्णय लिया है, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
केदारनाथ धाम की ओर जाने वाला मुख्य राजमार्ग सोनप्रयाग और गौरीकुंड के बीच भूस्खलन और पहाड़ों से गिरते पत्थरों के कारण बाधित हो गया है। वहीं केदार घाटी से निकलने वाली मन्दाकिनी नदी भी उफान पर है, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। अलकनंदा नदी के जलस्तर में भी तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है। हालात को देखते हुए प्रशासन ने नदियों के किनारे बसे लोगों को सतर्क करते हुए सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। नदी किनारे लगाए गए टैंटों को भी हटा दिया गया है ताकि कोई अनहोनी न हो।
श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे इस मौसम में केदारनाथ यात्रा से परहेज करें और जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाता तब तक सुरक्षित स्थानों पर ही ठहरें। केदारनाथ यात्रा के अस्थाई रूप से रोके जाने से सैकड़ों श्रद्धालु सोनप्रयाग, सीतापुर और आसपास के क्षेत्रों में फंसे हुए हैं। होटल और धर्मशालाओं में भीड़ बढ़ने लगी है, जिससे सुविधाओं पर दबाव बढ़ रहा है। प्रशासन की टीम यात्रियों को भोजन, पानी और ठहरने की उचित व्यवस्था मुहैया कराने में जुटी है।