अन्य ख़बरे
Pongal Festival : मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन की बड़ी सौगात, राशन कार्ड धारकों को ₹3000 नकद : उपहार सेट का भी एलान
paliwalwani
चेन्नई. पोंगल पर्व से पहले तमिलनाडु सरकार ने राज्य के लाखों परिवारों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन (CM MK Stalin) है। यह लाभ श्रीलंकाई तमिल पुनर्वास शिविरों में रहने वाले परिवारों को भी मिलेगा। सरकार का उद्देश्य है कि लोग पारंपरिक तमिल फसल उत्सव पोंगल को पूरे उल्लास और सम्मान के साथ मना सकें।
विज्ञप्ति में बताया गया कि पोंगल तमिल संस्कृति का गौरवशाली पर्व है, जिसे सदियों से तमिल समाज सूर्य, प्रकृति, पशुधन और किसानों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए मनाता आ रहा है। इस अवसर को खास बनाने के लिए सरकार सभी पात्र परिवारों को पोंगल उपहार सेट भी देगी।
पोंगल उपहार सेट के तहत राज्य सरकार चावल परिवार कार्ड धारकों और श्रीलंकाई तमिल पुनर्वास शिविरों में रहने वाले परिवारों को 1 किलो भूरा चावल, 1 किलो चीनी और एक पूरा गन्ना उपहार स्वरूप देगी। इस योजना से कुल 2 करोड़ 22 लाख 91 हजार 710 परिवारों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा, पोंगल पर्व के अवसर पर वितरित की जाने वाली धोती और साड़ियां राज्य के सभी जिलों में पहले ही भेजी जा चुकी हैं, ताकि त्योहार से पहले लाभार्थियों तक ये सामग्री पहुंचाई जा सके।
राज्य सरकार का मानना है कि यह पहल महंगाई के दौर में गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को आर्थिक सहारा देगी और वे बिना किसी चिंता के पोंगल का त्योहार मना सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार तमिलनाडु के हर परिवार के साथ खड़ी है और उनकी खुशियों में सहभागी बनना चाहती है।





